Friday, July 4, 2025

WhatsApp में आया धांसू फीचर, Text में बदल जाएगा वॉयस मैसेज, जानिए यह कैसे करेगा काम?

- Advertisement -

नई दिल्ली. मेटा के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप (WhatsApp) एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसके पूरी दुनियां में करोड़ों डेली एक्टिव यूजर्स हैं. यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है. अब वॉट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे वॉयस मैसेज को पढ़ना और भी आसान हो गया है. वाट्सऐप ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस फीचर के बारे में जानकारी दी है. कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इसे वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर नाम दिया गया है.

यह फीचर एंड्रायड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. यह फीचर वैसे यूजर्स के लिए उपयोगी है जो वॉइस मैसेज खोलना नहीं करना चाहते हैं. इस फीचर के जरिए आने वाले वॉइस मैसेज का ट्रांसक्रिप्ट यूजर पढ़ सकते हैं. यह ट्रांसक्रिप्ट केवल केवल वॉइस मैसेज हासिल करने वाले यूजर ही देख पाएंगे. कंपनी ने जोर देकर कहा कि वॉयस मैसेज अभी भी वाट्सऐप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा प्रोटेक्टेड हैं.

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 5 भाषाओं में उपलब्ध है फीचर
आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर कई भाषाओं में उपलब्ध है, जैसे अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी आदि. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह अभी केवल अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली (ब्राजील), रूसी और हिंदी तक सीमित है.

कैसे इनेबल करें वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर

  • सबसे पहले WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करें.
  • इसके बाद ऐप ओपन करें और Settings में जाएं.
  • यहां Chats ऑप्शन पर टैप करें और Voice Message Transcripts वाले टोगल पर टैप करें.
  • इसके बाद अपने पसंद की भाषा चुनें.
  • अब किसी भी वॉइस मैसेज पर टैप करें और होल्ड करें तो ट्रांसक्रिप्शन होना शुरू हो जाएगा.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp status, Whatsapp update



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -