Thursday, July 3, 2025

क्यों रास्ते से भटका रहा गूगल मैप, दे रहा खामखां का सिरदर्द, टाइम पे रहना है तो कर लें ये काम

- Advertisement -
हाइलाइट्स

बैटरी सेविंग मोड गूगल मैप्स की सटीकता को प्रभावित कर सकता है.फोन में कम नेटवर्क कवरेज होने के कारण Google मैप सही काम नहीं करता है.

गूगल मैप के आने से हमारी लाइफ आसान तो हो गई है लेकिन कुछ सालों में इससे दिक्कतें भी बढ़ गई हैं. इसे लेकर लगातार कई शिकायतें भी आने लगी हैं. यूज़र्स को कई बार मैप में गलत रास्तों का सामना करना पड़ता है, जिसके चक्कर में उन्हें कहीं भी पहुंचने में देरी हो जाती है. गूगल मैप्स के भटकाए जाने का एक और किस्सा फिर सामने आया है. गूगल मैप में गलत टाइम ड्यूरेशन बताए जाने पर एक व्यक्ति की बेंगलुरु से मुंबई की फ्लाइट छूट गई. आशीष कचोलिया नाम के शख्स ने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया, और उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘Life is relative.’

कचोलिया ने दावा किया कि गूगल मैप्स ने उन्हें यात्रा का समय 1 घंटा 45 मिनट दिखाया, लेकिन असल में उन्हें एयरपोर्ट तक पहुंचने में तीन घंटे लग गए, जिससे उनकी बेंगलुरु से मुंबई की फ्लाइट छूट गई.

ये भी पढ़ें-फोन स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट साफ करते हुए 90% लोग करते हैं ये गलतियां, फिर हमेशा के लिए बर्बाद होता है मोबाइल!

X पर पोस्ट करने के बाद कई और लोगों ने अपने परेशानी शेयर की है, और कुछ लोगों ने ये भी कहा कि गूगल मैप की Travel Time पर अब भरोसा करना सही नहीं है.  एक यूज़र ने लिखा है, ‘Google मैप भरोसेमंद नहीं रहा है. ये गलत रास्ते के साथ-साथ ट्रैफिक भी दिखाता है.’

इसी तरह से गूगल मैप की गलत जानकारी की वजह से कुछ लोगों ने खास इवेंट मिस कर दिया तो कई लोगों ने शिकायत की है कि वह मैप के चक्कर में ऑफिस के लिए लेट भी हुए हैं. अब सवाल ये है कि ऐसा हो क्यों रहा है? गूगल मैप पर ट्रैवल टाइम या फिर गलत रास्ता क्यों दिखाने लगता है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

अगर Google मैप गलत टाइम दिखा रहा है, तो ये कई बातों की वजह से हो सकता है…
GPS सिग्नल:
 अगर आपके फोन में सिग्नल तो कमजोर जीपीएस सिग्नल की वजह से भी गूगल मैप्स की सटीकता प्रभावित हो सकती है.
नेटवर्क कवरेज: फोन में कम नेटवर्क कवरेज होने के कारण Google मैप की सटीकता प्रभावित हो सकती है.
बैटरी सेविंग मोड: कई बार हम फोन की बैटरी बचाने के लिए बैटरी सेविंग मोड ऑन करते हैं. इससे फोन के कुछ फंक्शन काम नहीं करते हैं. इसलिए ऐसा हो सकता है कि ये गूगल मैप्स की सटीकता को प्रभावित कर दे.
लोकेशन हिस्ट्री: अगर लोकेशन हिस्ट्री बंद है, तो हो सकता है कि Google मैप सही टाइम ड्यूरेशन न दिखाए.
डिवाइस सेटिंग्स: कई बार फोन में हम कुछ ऐसी सेटिंग्स को ऑन रखते हैं या परमिशन ऑफ रखते हैं जिसकी वजह से गूगल मैप की सटीकता प्रभावित हो सकती है.

ऐपल मैप्स होते हैं एकदम करेक्ट
दूसरी तरफ iOS के Apple Maps को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं मिलती है. ऐपल की बाकी सर्विसेज की तरह ऐपल मैप्स को भी काफी सटीक माना जाता है. ऐपल मैप्स Apple Inc. का बनाई गई एक वेब मैपिंग सर्विस है. iOS, iPadOS, macOS और watchOS के डिफॉल्ट मैप सिस्टम के रूप में, ये ड्राइविंग, पैदल चलने, साइकिल चलाने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेविगेशन के लिए रास्ता और पहुंचने का समय बताता है.

Tags: Google, Tech news



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -