Wednesday, July 2, 2025

WhatsApp एक नहीं, दे रहा है दो खुशखबरी, एंड्रॉयड और आईफोन वाले दोनों हो जाएंगे एकदम खुश, अपडेट करेंगे ऐप

- Advertisement -


WhatsApp पर लगातार नए-नए फीचर के आने से इसे इस्तेमाल करना और भी सहूलियत देता है. मैसेजिंग सर्विस कंपनी अब सिर्फ टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, फीटो सेंड करने के लिए नहीं है बल्कि इससे कई ऐसे काम हो सकते हैं, जिसके लिए पहले पहले की ऑप्शन नहीं था और समय भी बहुत लग जाता था. अब फिर से वॉट्सऐप पर कुछ खास फीचर्स आने वाले हैं. नए फीचर के तहत वॉट्सऐप यूज़र्स को ऐसा ऑप्शन देगा जिससे वह एक जगह से ग्रुप, और लोगों को मैनेज कर सकेंगे. ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है और जल्द ही बीटा टेस्टर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा.

इस फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है और ये ऑप्शन कहा मिलेगा और कैसा दिखेगा, इसे बताने के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे कि प्रीव्यू को देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  बारिश के मौसम में इस ट्रिक से चलाया कूलर तो AC की तरह ठंडा होगा कमरा! एक गलती से बढ़ेगी चिपचिपाहट

इस ऑप्शन के आने के बाद यूज़र्स अपने ग्रुप और इंडिविजुअ को अपने हिसाब से मैनेज कर सकेंगे. ये खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए बहुत काम है जिनके फोन पर ज्यादा कॉन्टैक्ट होते हैं और वह चैटिंग के जरिए वह ज्यादा लोगों से जुड़े रहते हैं.

Photo: WABetainfo

कौन कितना जरूरी है और किस नंबर पर है, उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करने की सुविधा इस फीचर के जरिए मिल जाएगी. फिलहाल WB ने अपने पोस्ट में इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये फीचर कब से बीटा यूज़र्स के लिए आएगा और कब तक उम्मीद है कि इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

आईफोन वालों के लिए आ रहा है खास फीचर
इसके अलावा हाल ही में ये भी पता चला था कि iOS अपडेट में यूज़र्स के लिए अनिमेटेड इमोजी की पेशकश की जा रही है. हालांकि इसे अभी बीटा टेस्टर्स के लिए दिया गया है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि अनिमेटेड स्टिकर्स अभी के स्टिकर से कैसे अलग होंगे तो दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.

Photo: WABetainfo

इसके अलावा अगर आपने कभी टेलीग्राम इस्तेमाल किया है तो आपको समझ आ जाएगा कि उसमें किस तरह के स्टिकर्स दिए जाते हैं जो कि जल्द WhatsApp के iOS वर्जन में दिए जाएंगे.

Tags: Whatsapp, Whatsapp update



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -