Tuesday, July 1, 2025

24 killed in California fire | कैलिफोर्निया में आग से 24 की मौत: मृतकों में ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर भी शामिल, 7 दिन बाद भी आग पर काबू नहीं

- Advertisement -


लॉस एंजिलिस5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी आग से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर रोरी साइक्स की भी शामिल हैं। पिछले 7 दिनों से लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। ईटन और पैलिसेड्स में 16 लोगों के लापता होने की खबर है।

दूसरी तरफ हवा की रफ्तार बढ़ने से कई इलाकों में आग के फैलने में तेजी आई है। फिलहाल ये 80 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही है, जो अगले 12 घंटों में और बढ़ सकती है। आग से निपटने में अमेरिका की मदद के लिए मेक्सिको से फायरफाइटर्स पहुंचे हैं।

रॉयटर्स के मुताबिक लॉस एंजिलिस (LA) में लगी आग से अब तक करीब 11.60 लाख करोड़ से लेकर 13 लाख करोड़ रुपए (135-150 बिलियन डॉलर) के नुकसान की आशंका है। यहां पर आग को कुछ हद तक काबू किया गया है। लोगों से मास्क पहने रहने की अपील की गई है।

लॉस एंजिलिस पुलिस के मुताबिक ब्रेटनवुड स्थित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर में चोरी की कोशिश की गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना था कि उसके पास इस बात के कोई सबूत नहीं है कि ये दोनों लोग चोरी की नीयत से ही वहां मौजूद थे।

आग और तबाही की तस्वीरें…

आग के बीच एक खरगोश को बचाने की कोशिश करता युवक।

मैंडेविल घाटी में लगी आग शनिवार रात तक भी धधकती रही।

मैंडेविल घाटी के तापमान में गिरावट के साथ हवाओं की रफ्तार बढ़ी है।

घाटी में बने घर आग की चपेट में आकर खाक हो गए।

पैलिसेड्स में आग के बाद समुद्र के किनारे बने कई घर अब भी जल रहे हैं।

पैलिसेड्स में आग से कई कॉलोनियां पूरी तरह खाक हो गई हैं।

तस्वीर पैलिसेड्स में आग के बाद जले हुए घरों की है।

ट्रम्प का जिम्मेदार अधिकारियों पर फूटा गुस्सा नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से निपटने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की फिर से निंदा की। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा-

QuoteImage

लॉस एंजिलिस में अभी भी आग भड़क रही है। अयोग्य नेताओं को पता ही नहीं है कि आग को कैसे बुझाया जाए।

QuoteImage

आग लगने के बाद खाली हुए वाटर हाइड्रेंट

लॉस एंजिलिस के वाटर डिपार्टमेंट के मुताबिक आग लगने से पहले तक कैलिफोर्निया के सभी वाटर हाइड्रेंट पूरी तरह से चालू थे। आग बुझाने के लिए पानी की अधिक मांग के चलते सिस्टम पर दबाव बढ़ा और पानी के स्तर में गिरावट आई।

इसके चलते 20% वाटर हाइड्रेंड पर इसका असर पड़ा और उनमें सूखे की स्थिति बन गई। दरअसल, कैलिफोर्निया में कई जगहों पर वाटर हाइड्रेंट सूख गए हैं। NYT के मुताबिक राज्य के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिए थे कि वाटर हाइड्रेंट में इतनी जल्दी पानी कैसे खत्म हो गया।

वहीं आग के संकट के बीच कैलिफोर्निया के सांता मोनिका शहर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया। इस मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो लोग फायर फाइटर्स की ड्रेस में मौजूद थे।

तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन…

आग पर काबू पाने के लिए विमानों की भी मदद ली जा रही है।

कैलिफोर्निया की मदद के लिए मेक्सिको से फायरफाइटर्स की टीम पहुंची।

आग को फैलने से रोकने के लिए दमकलकर्मी फायर लाइन को काटने की कोशिश कर रहे हैं।

पैलिसेड्स में आग के बीच एक हेलिकॉप्टर आग विरोधी केमिकल का छिड़काव कर रहा है।

कैलिफोर्निया की आग में अब तक क्या-क्या हुआ…

  • पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स, स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर जल गए।
  • उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली करा लिया गया है।
  • राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इटली का दौरा रद्द कर दिया।
  • डोनाल्ड ट्रम्प ने आग का जिम्मेदार मौजूदा बाइडेन प्रशासन को ठहराते हुए कहा- बाइडेन मेरे लिए यही छोड़ कर जा रहे हैं

आग कैसे लगी, इस पर 2 थ्योरी…

पहली- किसी शख्स ने कैलिफोर्निया को आग के हवाले किया

सोशल मीडिया पर दावे चल रहे हैं कि एक शख्स ने जंगल में आग लगाना शुरू किया जिसने फैलते-फैलते बड़ा रूप ले लिया। लॉस एंजिलिस पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हालांकि वहां के फायर चीफ डेविड अकूना ने इस दावे का खंडन किया है कि किसी के आग लगाने से वाइल्ड फायर शुरू हुई है। अकूना ने कहा इस बात का कोई सबूत नहीं है किसी ने इस आग को भड़काया है।

दूसरी- सांता सना हवाओं ने लगाई अमेरिका में आग

कैलिफोर्निया का लॉस एंजिलिस शहर पहाड़ों के बीच बसा है। यहां चीड़ के जंगल हैं। मंगलवार को चीड़ के सूखें पेड़ जलने से आग शुरू हुई। अगले कुछ घंटे में आग ने लॉस एंजिल्स के बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। शहर की हवा जहरीली हो गई है। यहां AQI 350 पार हो गया है।

जंगलों में आग भड़कने के बाद करीब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली ‘सांता सना’ हवाओं ने आग को तेजी से भड़का दिया। आमतौर पर पतझड़ के मौसम में चलने वाली ये हवाएं काफी गर्म होती हैं। ये दक्षिण कैलिफोर्निया को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी हवाओं की रफ्तार काफी तेज बनी हुई है, इस वजह से आग लगातार फैलती जा रही है।

अंतरिक्ष से भी नजर आ रही कैलिफोर्निया की आग

कैलिफोर्निया में पिछले 50 सालों में 78 से ज्यादा बार लगी आग

कैलिफोर्निया में कई सालों से सूखे के हालात हैं। इलाके में नमी की कमी है। इसके अलावा यह राज्य अमेरिका के दूसरे इलाकों की तुलना में काफी गर्म है। यही वजह है कि यहां पर गर्मी के मौसम में अक्सर जंगलों में आग लग जाती है। यह सिलसिला बारिश का मौसम आने तक जारी रहता है। हालांकि, बीते कुछ सालों से हर मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं।

पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है। कैलिफोर्निया में जंगलों के पास रिहायशी इलाके बढ़े हैं। ऐसे में आग लगने पर नुकसान ज्यादा होता है।

1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग थी। इसने करीब 83 हजार एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था। करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों जाना पड़ा था।

—————————————–

कैलिफोर्निया की आग से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…

आज का एक्सप्लेनर:ठंड के मौसम में कैसे भड़की आग, क्या खाक हो जाएगा हॉलीवुड; कैलिफोर्निया फायर पर वो सबकुछ जो जानना जरूरी है

7 जनवरी की सुबह 10:30 बजे पेसिफिक पैलिसेड इलाके के जंगल में अचानक आग भड़की। अगले 80 घंटों में ये आग 6 और इलाकों में फैल गई। इसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 हजार इमारतें और 30 हजार घर चपेट में आ चुके है। इनमें पेरिस हिल्टन और मैंडी मूर जैसे हॉलीवुड के कई मशहूर एक्टर्स के घर भी शामिल हैं। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी लॉस एंजिलिस वाला घर खाली करना पड़ा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

कैलिफोर्निया की आग 40 हजार एकड़ में फैली:10 हजार इमारतें खाक,आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ा; अधिकारी बोले-लगता है परमाणु बम गिरा हो

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। इसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर..

कैलिफोर्निया में लगी आग से बना फायरनाडो… VIDEO:इंसान-जानवर बेघर, अंतरिक्ष से भी नजर आ रहा धुआं

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स से लेकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तक का घर खाली कराया जा चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -