24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले सोमवार को वॉशिंगटन डीसी का दौरा करेंगे। यहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। यह जानकारी न्यूज एजेंसी AP ने अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से दी है।
यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राष्ट्रपति ट्रम्प गाजा में जंग खत्म कराने और युद्धबंदियों की रिहाई के लिए इजराइली सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं।
नेतन्याहू का यह दौरा इजराइल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर के वॉशिंगटन दौरे के तुरंत बाद हो रहा है। डर्मर ने इस हफ्ते अमेरिकी अधिकारियों से गाजा सीजफायर , ईरान और अन्य मुद्दों पर बातचीत की थी।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को ट्रम्प ने मीडिया को बताया था कि गाजा में अगले एक हफ्ते के भीतर सीजफायर हो जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….
पाकिस्तान से अफगान शरणार्थियों की वापसी की तारीख बढ़ सकती है, कल आखिरी दिन था
पाकिस्तान सरकार देश में रह रहे 14 लाख अफगान शरणार्थियों को वापस भेजने की समय-सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। यह फैसला उन शरणार्थियों के लिए राहत भरा हो सकता है जिन्हें 30 जून तक अफगानिस्तान लौटने का आदेश दिया गया था।
न्यूज एजेंसी AP ने सरकारी और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस पर अंतिम निर्णय मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है।
अफगान नागरिकों को पाकिस्तान में अपने निजी मामलों जैसे संपत्ति की बिक्री या व्यापार समेटनेके लिए समय मिल सकेगा, ताकि वे आसानी से अफगानिस्तान लौट सकें।
एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह ही विस्तार प्रस्ताव को कैबिनेट एजेंडे के लिए भेजा गया है। हालांकि, इस पर गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।