Friday, July 4, 2025

ऐपल इवेंट में सिर्फ iPhone नहीं, आ रही है ये तगड़ी स्मार्टवॉच भी, पहले से बड़ा होगा डिस्प्ले, मिलेंगी कई खासियत

- Advertisement -

ऐपल का इवेंट ‘It’s Glowtime’ 9 सितंबर को रखा जा रहा है. इस इवेंट में आईफोन के साथ कंपनी की नई वॉच सीरीज 10 के भी लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसमें ECG सेंसर हो सकता है, जो स्लीप एपनिया का पता लगाने में मदद कर सकता है. स्लीप एपनिया एक नींद की बीमारी है, जिसमें सांस बार-बार रुकती और शुरू होती है. इस स्थिति से पीड़ित व्यक्ति की सांस बीच-बीच में रुकती है, साथ ही वह सोते समय खर्राटे लेते हैं  और हांफते भी हैं. इससे ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है, जिससे स्थिति संभावित रूप से घातक हो जाती है.

रिपोर्ट के मुताबिक स्लीप ट्रैकिंग फीचर का इस्तेमाल करके, नई ऐपल वॉच सीरीज 10 यूज़र्स में स्लीप एपनिया का पता लगाने में सक्षम होगी. ये वॉच यूजर्स को अलर्ट करके आगे के टेस्ट के लिए रिकमेंड कर सकती है. इसकी दूसरी खासियत ये भी हो सकती है कि इस वॉच के सेंसर के एकट्ठा किए गए हेल्थ डेटा के प्रोसेस में बदलाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में किस नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? सालों से इस्तेमाल करने वाले भी करते हैं गलती

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसके लिए आईफोन में नया हेल्थ एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है जिससे एट्रियल फाइब्रिलेशन को चैक किया जा सकेगा. ऐपल की नई वॉच सीरीज 10 को लेकर उम्मीद है कि ये पहले के मुकाबले थोड़े बड़े डिस्प्ले और एक पतले केस के साथ आएगा, जो 44mm और 48mm दोनों साइज़ में उपलब्ध होगा.

इसके अलावा इसमें बेहतर वॉटर रेजिस्टेंस फीचर होने की भी संभावना है. इसमें रिफ्लेक्शन नाम का एक और फीचर है जो वॉच के फेस के तौर काम करता है और एम्बिएंट लाइट के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

अब भी नहीं मिलेगा ये फीचर
नए एडिशन के बावजूद, ऐपल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर फीचर को शामिल नहीं करेगा, जिसे उसने मासिमो के साथ पेटेंट विवाद के बाद मौजूदा वॉच से हटा दिया था.

ऐपल वॉच को हाई और लो हार्ट नोटिफिकेशन, कार्डियो फिटनेस, ईसीजी ऐप और एट्रियल फाइब्रिलेशन (एएफआईबी) हिस्ट्री जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है. ये सुविधाएं हार्ट हेल्थ से जुड़ी हुई हैं. ऐपल वॉच कई लोगों की जान बचाने में भी सहायक रही है.

Tags: Apple Latest Phone



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -