Thursday, July 3, 2025

सस्ते दाम पर घर लाना है 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन तो अमेज़न दे रहा है ऑफर, मिल रही है बड़ी छूट

- Advertisement -
हाइलाइट्स

इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर मिलता है.पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बजट रेंज का फोन ज्यादातर लोग चाहते हैं. नया डिवाइस लेने के लिए लोगों के मन में बस एक ही बात रहती है कि कम दाम पर कोई किफायती फोन मिल जाए. तो अगर आप भी कोई अच्छा बजट फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेज़न पर कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. लिस्ट में आज मिलने वाले किसी तगड़ी डील की बात करें तो यहां से Lava Blaze X 5G को 16,999 रुपये के बजाए 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अगर फोन को एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जाए तो इसपर 14,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

हालांकि, डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल कैमरा, और मीडियाटेक प्रोसेसर है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze X में 6.67 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है,  जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें HDR 10+ का सपोर्ट दिया जाता है. ये फोन 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में आता है.  इसमें 128GB की स्टोरेज दी जाती है. डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में Android 14 का सपोर्ट मिलता है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस भी मिलता है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई,  GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर मिलता है.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -