Thursday, July 3, 2025

Flipkart पर लगा ऑफर्स का मेला! आधे दाम पर मिल रहे हैं 65 इंच वाले ब्रांडेड TV, गजब हैं साउंड

- Advertisement -

फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज़ सेल चल रही है, और सेल का आखिरी दिन 5 सितंबर को है. सेल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक आइटन, होम अप्लायंस पर बड़ी छूट दी जा रही है. इस सेल के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हुई है जहां से पता चला है ग्राहक यहां से 80% तक के डिस्काउंट पर खरीदारी कर सकते हैं. सेल में वैसे तो एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है, लेकिन यहां से टीवी पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो बड़े साइज़ के टीवी को भी काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में अलग-अलग साइज़ के टीवी को लिस्ट किया गया है.

अगर आप अपने घर के लिए 65 इंच या उससे बड़ा टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यहां पर कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे. आइए देखते हैं कौन से टीवी पर कैसा ऑफर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

Coocaa फ्रेमलेस (65 इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट टीवी गूगल टीवी एडिशन 2024 को ग्राहक 44% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. ऑफर के तहत ये टीवी 79,990 रुपये के बजाए 43,999 रुपये में मिल जाएगा. ये टीवी HDR10+ डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है.

Hisense Q6N (65 इंच) QLED Ultra HD (4K) स्मार्ट टीवी गूगल टीवी है और ये डॉल्बी विजन एटमॉस के साथ आता है. इस टीवी को फ्लिपकार्ट पर 35% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर के तहत इस टीवी को 99,999 रुपये के बजाए 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये टीवी 3 साल के वारंटी के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

Daiwa (65 इंच) QLED अल्ट्रा HD (4K) स्मार्ट WebOS टीवी को सेल में 43% की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर के बाद ये टीवी ग्राहकों को 94,900 रुपये के बजाए 53,299 रुपये में मिल जाएगा. ये टीवी बेजल लेस डिज़ाइन और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स के साथ आता है. ये 1 साल की वारंटी के साथ आता है.

TCL V6B (65 इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट गूगल टीवी को ग्राहक 57% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस टीवी को ऑफर के बाद 1,24,990 रुपये के बजाए 52,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये टीवी 24W के डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है.

Tags: Flipkart sale



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -