Wednesday, July 2, 2025

itel जल्द ला रहा है अपना पहला फ्लिप फोन, फोटो और ये फीचर्स पहले ही आ गए सामने, मिलेगा लेदर डिजाइन

- Advertisement -


Last Updated:

बजट रेंज में फोन, स्मार्टवॉट, ईयरबड लाने वाला आईटेल जल्द फ्लिप फोन ला रहा है. ये एक कीपैड वाला फ्लिप फोन होगा और इसमें कई खास फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

itel Flip One जल्द होगा लॉन्च. फोटो: itel.

आईटेल अगले महीने भारत में अपना नया फ्लिप वन (Flip One) फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपने आने वाले फीचर फोन के बारे में कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया है. ट्रांसन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी का पहला फ्लिप-स्टाइल कीपैड फोन लेदर के बैक और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है. फोन किस दिन आ रहा है इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन ये जरूर कंफर्म कर दिया गया है कि आईटेल फ्लिप वन को सितंबर में पेश किया जाएगा.

बता दें कि आईटेल फ्लिप वन कंपनी का पहले फ्लिप कीपैड फोन होगा, और इससे ठीक पहले कंपनी ने अपने फोन Itel A50 और Itel A50C को कई खास फीचर के साथ पेश किया है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

ये फ्लिप फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार्जिंग के साथ आएगा. इसमें ब्लूटूथ कॉलर सुविधा होने की पुष्टि की गई है और फोन यूज़र्स को अपने स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट को सिंक करने और फीचर फोन से सीधे कॉल को अटेंड करने की अनुमति देगा.

आईटेल फ्लिप वन में जरूरी इंटरनेट, टेक्स्टिंग, कॉलिंग और कैमरे की सुविधाएं दी जाएंगी. ये फोन एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ आएगा और इसमें ग्लास-डिज़ाइन वाला कीपैड मिलने की बात कही गई है. इसके साथ ही ये भी मालूम चला है कि फ्लिप वन 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

ये फोन हल्के और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आ सकता है. इसके अलावा ये भी सामने आ रहा है कि आईटेल फ्लिप वन को एक-हाथ से इस्तेमाल किया जा सकेगा.

बता दें कि आईटेल कंपनी अपने बजट रेंज के प्रोडक्ट को लेकर जानी जाती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स किफायत रेंज में पेश किए जाते हैं. फ्लिप फोन कंपनी का पहला ऐसा फोन है. इसके अलाव कंपनी स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन टैबलेट, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड भी पेश करती है.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -