Wednesday, July 2, 2025

आम मोबाइल के दाम में मिल रहा है मुड़ने वाला लग्जरी फोन, इतना सस्ता देख फटाफट खत्म होने लगा स्टॉक!

- Advertisement -


नया फोन खरीदने की बात आती है तो समझ में नहीं आता है कि कौन सा खरीदा जाए. ज्यादा फैंसी फोन पसंद तो आते हैं लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होने की वजह से हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है. बात करें फोल्डेबल या फ्लिप फोन की तो एंड्रॉयड सेगमेंट में इनकी कीमत तो सभी तरह के मोबाइल से ज्यादा ही होती है. लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि फ्लिप फोन को आप नॉर्मल मिड-रेंज मॉडल से भी सस्ते में खरीद सकते हैं तो रहेगी न ये आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी.

अगर आपका बजट किसी मिड-रेंज फोन पर खर्च करने जितना है तो उतने दाम पर आपको लग्जरी लुक वाला फ्लिप फोन भी मिल सकता है. दरअसल अमेज़न पर ‘मोटो डेज़ सेल’ की शुरुआत हो चुकी है और आज (31 अगस्त) इसका आखिरी दिन है. सेल में मोटो रेज़र 40, मोटो रेज़र 40 अल्ट्रा और मोटो रेज़र 50 अल्ट्रा को ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में.

सेल में मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा के डील पर नजर डालें तो इसे 44,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.  इस फोन पर बैंक ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है, जिसके तहत फोन की कीमत कुछ कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

वहीं खास बात ये है कि इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ और भी सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. अमेज़न पेज से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सचेंज बोनस के तहत फोन को 31,000 रुपये तक की छूट पर घर लाया जा सकता है. हालांकि एक्सचेंज की कीमत को देख कर ऐसा लगता है कि पुराना वाला फोन भी महंगे रेंज का होना चाहिए.

ऑफर अमेज़न पर मिल रहा है. Photo: Amazon.

आजकल बाज़ार में कई ऐसे मिड-रेंज एंड्रॉयड फोन हैं जिनकी कीमत 30-40,000 रुपये हैं. ऐसे में इतनी कीमत में आपको फ्लिप फोन मिल रहा है तो ये डील एक गजब की डील है. आइए जानते हैं इस फोन की कुछ खास बातों को देख लेते हैं.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

मोटो रेज़र 40 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया जाता है. कैमरे के तौर पर फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 33W फास्ट वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग के साथ 3,800mAh की बैटरी दी जाती है.

Tags: Amazon App Store, Mobile Phone, Tech news



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -