Wednesday, July 2, 2025

जियो के इन 2 प्लान ने मचाया तहलका, रिचार्ज पर 3 महीने के लिए मुफ्त में Netflix, हर दिन ढेरों डेटा भी

- Advertisement -

Last Updated:

अगर आप जियो के ग्राहक हैं और ओटीटी पर फिल्में देखने के भी शौकीन हैं, तो आपके लिए ऐसे प्लान भी हैं जिसमें फ्री में नेटफ्लिक्स का फायदा दिया जाता है. ये 3 महीने के लिए दिया जाता है. जानिए प्लान के बेनिफिट्स के बारे…और पढ़ें

रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान पेश करता है. ग्राहकों अपनी सहूलियत के हिसाब से प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं, और उसका फायदा पा सकते हैं. अब कंपनी के पोर्टफोलियो में दो नए प्लान देखे जा सकते हैं. यहां हम जिन प्लान की बात कर रहे हैं वह 1,299 रुपये और 1,799 रुपये के हैं. इन दोनों प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

जियो के इस 1,299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा भी पा सकते हैं. साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS का फायदा मिलता है. नए रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन यानी कि करीब 3 महीने की है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

आखिर में इस प्लान की सबसे खास बात के बारे में बात करें तो इस 1299 रुपये के Jio प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को नेटफ्लिक्स मोबाइल पैक का एक्सेस दिया जाता है. जानकारी के लिए बताते चलें कि अगर आप नेटफ्लिक्स का प्लान अलग से लेते हैं तो आपको नेटफ्लिक्स मोबाइल पैक एक महीने के लिए 149 रुपये में मिल जाता है. मोबाइल प्लान में यूज़र्स नेटफ्लिक्स पर 480p (SD) रेजोलूशन में वीडियोज़ देखी जा सकती हैं.

1799 रुपये वाला प्लान- रिलायंस जियो के दूसरे प्लान 1799 रुपये की बात करें तो इसमें ग्राहकों को हर दिन 3जीबी डेटा दिया जाता है. साथ ही इससें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इस प्लान में हर दिन 100SMS का फायदा भी मिल जाएगा. प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

मिलता है नेटफ्लिक्स का ये  वाला प्लान
प्लान की सबसे खास बात ये है कि जियो अपने 1799 रुपये के पैक के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान ऑफर कर रहा है. बता दें कि नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान की कीमत एक महीने के लिए 199 रुपये है. बेसिक प्लान में वीडियोज़ को 720p (HD) रेजोलूशन में देखा जा सकता है.

hometech

जियो के इन 2 प्लान ने मचाया तहलका, रिचार्ज पर 3 महीने के लिए मुफ्त में Netflix



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -