Wednesday, July 2, 2025

एक नहीं, दो धाकड़ फोन आज मिल जाएंगे सेल में, कंपनी ने पिछले हफ्ते किया था लॉन्च, अब ऑफर्स के साथ आया

- Advertisement -

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो और प्रो+ को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था, और इन फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी, और इस सेल में फोन को ग्राहक 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत या 3,167 रुपये प्रति महीने की EMI पर खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 रुपये की एक्सट्रा छूट भी दी जा रही है.

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो रेसिंग एडिशन और नोट 40 प्रो+ रेसिंग एडिशन के स्पेसिफिकेशन इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए मॉडल की तरह ही हैं. दोनों फोन में 6.78-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,436 पिक्सल) कर्व्ड LTPS AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC से लैस हैं, जो 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है.

कैमरा सेटअप के तौर पर फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और दो 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है.

पावर के लिए Note 40 Pro+ 5G में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैटरी दी जाती है, वहीं इनफिनिक्स Note 40 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाता है. ये दोनों फोन इनफिनिक्स चीता X1 चिप से लैस है और इसमें 2 प्रमुख अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया गया है.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

ये दोनों फोन एंड्रॉइड 14 OS पर काम करते हैं. Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन को Infinix India के 7 साल पूरे होने के जश्न के एक हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है. कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में जेबीएल के ट्यून किए गए डुअल स्पीकर और 5जी, 4जी LTE, Wifi, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए सपोर्ट के साथ आते हैं.

कितनी है दोनों फोन की कीमत?
इनफिनिक्स नोट 40 प्रो रेसिंग एडिशन की कीमत 15,999 रुपये है, और ये सिंगल 8GB+256GB रैम और स्टोरेज मॉडल में आता है. वहीं नोट 40 प्रो+ रेसिंग एडिशन की कीमत 18,999 रुपये है जो कि इसके 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत है.

Tags: Flipkart sale, Mobile Phone, Tech news



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -