Wednesday, July 2, 2025

WhatsApp पर अब पहले से और बढ़ जाएगी प्राइवेसी, ऐप में मिला फीचर, फोटो में देखें कैसे करेगा काम

- Advertisement -


Last Updated:

अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और iOS यूज़र हैं तो आपके एक खास फीचर आ रहा है. ये फीचर खासतौर पर प्राइवेसी को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा. जानिए इस फीचर के बारे में सबकुछ…

वॉट्सऐप iOS पर नया फीचर आ रहा है.

वॉट्सऐप पर लगातार कोई न कोई खास फीचर आता रहता है. ऐप की मदद से अब कई काम मिनटों में घर बैठे हो जाते हैं. अच्छी बात ये है कि ऐप पर सारी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती है, जिसका मतलब साफ है कि आप और सेंडर के बीच में हुई बातचीत को आप दोनों के अलावा कोई नहीं पढ़ सकता है. लेकिन फिर भी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, लास्ट सीन को लेकर तो सभी को फिक्र रहती है. इसलिए वॉट्सऐप ने कुछ समय प्राइवेसी फीचर को भी अपडेट किया था. लेकिन अब वॉट्सऐप पर एक और खास फीचर आ रहा है, जिससे प्राइवेसी और भी बढ़ जाएगी.

WABetaInfo के X पर किए गए पोस्ट से इस नए फीचर की जानकारी मिली है, और बताया गया है कि वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर रोलआउट कर रहा है जिससे प्राइवेसी चेकअप स्क्रीन ऑप्शन मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

ये फीचर यूज़र्स को किसी भी समय प्राइवेसी चेकअप तक पहुंचने के लिए बनाया गया है. ये कैसा दिखेगा और कैसे काम करेगा, वह जानना है तो WB ने असका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

Photo: WABetaInfo

ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप अब iOS यूज़र्स को अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को रिव्यू करने का आसान तरीका दे रहा है, और ये फीचर एंड्रॉयड पर पहले से मौजूद है. इस फीचर को यूज़र्स Privacy के ऑप्शन में पा सकेंगे. इस ऑप्शन के अंदर ‘Privacy Checkup’ का फीचर मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह

इसपर टैप करने के बाद आपको ‘Choose who can contact you, control your personal info, Add more privacy to your chats, Add more protection to your account’ जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे.

प्राइवेसी चेकअप फीचर से यूज़र्स को उनकी पर्सनल प्रेफरेंस के मुताबिक अपनी सेटिंग्स को देख सकेंगे, और इसे कंपनी ने प्राइवेसी को कॉन्फिगर करने में मदद के लिए डिज़ाइन किया है. इससे ये सुनिश्चित किया जा सकता है कि आपकी कौन सी जानकारी लोगों को दिखाई दे रही है, और इसपर आपका पूरा कंट्रोल रहता है.

hometech

WhatsApp पर अब पहले से और बढ़ जाएगी प्राइवेसी, ऐप में मिला फीचर, देखें फोटो



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -