Wednesday, July 2, 2025

बचा हुआ स्टॉक निकाल रही है ये कंपनी, फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन हुई खूब सस्ती, स्टीम से नए होंगे कपड़े!

- Advertisement -

Last Updated:

अगर आप हाथ से कपड़े रगड़-रगड़ कर थक गए हैं या फिर घर पर सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग है और उसे हटा कर नई लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. अमेज़न पर क्लीयरेंस सेल चल रही है, और यहां फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन सस्ते…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • Samsung 9kg फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन को 27% के छूट पर घर लाएं.
  • Bosch 10.5/6 kg इन्वर्ट फ्रंट लोड वाशर ड्रायर 35% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

अमेज़न पर क्लियरेंस सेल चल रही है, और इस सेल में से ग्राहक घर के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक सामान को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं. सेल में वाशिंग मशीन, फ्रिज, एसी को भी काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. जब ऑनलाइन कोई सामान काफी कम दाम पर मिलने लगे तो उसकी बिक्री भी तेज हो जाती है, और ऐसे में स्टॉक का जल्दी खत्म हो जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगा. इसलिए अगर आप घर के लिए सस्ते दाम पर कोई बड़ा अप्लायंस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम लाएं वाशिंग मशीन पर छूट मिलने वाले ऑप्शन की जानकारी…

Haier 8 Kg 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को को ग्राहक अमेज़न से 39% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इस वाशिंग मशीन की असल कीमत 53,500 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 32,490 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये फ्रंट लोड वाशिंग मशीन 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है. इसमें 15 वाश प्रोग्राम दे जाते हैं जिससे आपके गंदे कपड़े एकदम चकाचक होने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

Whirlpool 7.5kg 5 स्टार स्टेनवाश प्रो फुली ऑटोमैटिक वाशिंग को ग्राहक 20%  डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. छूट के बाद इसे 23,200 रुपये के बजाए 1,455 रुपये में घर ला सकते हैं. ये टॉप लोड वाशिंग मशीन है और ये स्मॉल से मिडियम साइज़ फैमिली के साथ आती है. इसमें लगा इनबिल्ट हीटर और हार्ड वॉटर वॉश प्रोग्राम कपड़ों की चमक बरकरार रखता है. इसमें स्टेनलेस स्टील ड्रम मिलता है.

Bosch 10.5/6 kg इन्वर्ट फ्रंट लोड वाशर ड्रायर 35% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. सेल में डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस वाशिंग मशीन को 99,990 रुपये के बजाए 64,690 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह

ये वाशिंग मशीन LED टच डिस्प्ले के साथ आती है, और इसमें हाइजीन केयर और टब क्लीन प्रोग्राम जैसे फंक्शन भी मिलते हैं. इसमें इन्वर्टर मोटर मिलती है और इसका ड्रम स्टील का है.

Samsung 9kg 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को ग्राहक 27% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. छूट के बाद 54,900 रुपये के बजाए 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 12 वाश प्रोग्राम दिए जाते हैं, और इसमें इनबिल्ट हीटर भी लगा हुआ है. इसके इन्वर्टर पर 20 साल की वारंटी मिलती है.

hometech

बचा हुआ स्टॉक निकाल रही है ये कंपनी, फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन हुई खूब सस्ती



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -