Last Updated:
Flipkart grand home appliance sale: अगर आप घर के लिए कोई होम अप्लायंस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर तगड़ी सेल शुरू होने जा रही है. सेल में एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन को 80% तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा….और पढ़ें
फ्लिपकार्ट पर Grand Appliance सेल शुरू होने वाली है.
फ्लिपकार्ट पर ग्रैंड होम अप्लायंस सेल का ऐलान हो गया है, और सेल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान काफी कम दाम पर मिल जाएंगे. सेल की शुरुआत 26 अगस्त को होगी, और पेज से मिली जानकारी के मुताबिक फैन, कूलर, एसी, माइक्रोवेव, टीवी, वाशिंग मशीन को ऑफर के साथ खरीदने का आखिरी दिन 30 अगस्त को है. सेल में 80% तक के डिस्काउंट पर खरीदारी की जा सकती है. आइए जानते हैं कौन से सामान को कितने सस्ते में घर लाया जा सकता है.
सेल में से अगर पंखे खरीदने हों तो यहां से 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. इसके अलावा होम अप्लायंस को ग्राहक 1,066 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी घर ला सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप सस्ते में वाशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो सेल में इसे 556 रुपये प्रति महीने की EMI पर घर लाया जा सकता है. इसके साथ ही अगर आप माइक्रोवेव ओवन खरीदेंगे तो इसके लिए आपको 4,590 रुपये खर्च करने होंगे.
AC पर मिलने वाले ऑफर…
अगर आप 2 टन के AC को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये 37,990 रुपये में मिल जाएंगे. वहीं 1.2 टन या उससे कम के स्प्लिट एसी को ग्राहक 26,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां 1.5 के एसी को 27,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. साथ ही वाईफाई वाले एसी को भी 27,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकेगा.
फ्रिज पर भी कई खास ऑफर..
इस सेल में फ्रिज को काफी कम दाम पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. सेल में साइड बाय साइड अलमारी जैसी फ्रिज को 37,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. इसके अलावा 300 लीटर से ज्यादा कपैसिटी वाले फ्रिज को 26,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. वहीं 4 और 5 स्टार वाले फ्रिज को 13,690 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा LG के फ्रिज को 13,490 रुपये की शुरुआती कीमत और बॉटम माउंट वाले फ्रिज को 22,490 रुपये में घर लाया जा सकता है.
वाशिंग मशीन पर भी ऑफर…
स्मार्ट वाशिंग मशीन को इस सेल में 40% तक के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. वहीं हाई कपैसिटी वाले वाशिंग मशीन को 11,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.
खास बात ये है कि सेल में से सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन को 6,990 रुपये की शुरुआती कीमत और फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.
Delhi,Delhi,Delhi
August 21, 2024, 11:10 IST