Wednesday, July 2, 2025

इस कंपनी के फोन की हमेशा रहती है चर्चा, कभी इसका डिज़ाइन तो कभी पावर रहता है दमदार, आज आ रहे हैं 2 नए मॉडल

- Advertisement -


Last Updated:

Iqoo के फोन अपने लुक और पावरफुल प्रोसेसर को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हें, और कई लोग तो इसके फैन हो गए हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो आपके लिए आज कंपनी दो और दमदार फोन ला रही है. ये फोन…और पढ़ें

iqoo Z9s Pro और iqoo Z9s को आज लॉन्च किया जाएगा.

iQOO Z9 सीरीज़ का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा है, और आज इस सीरीज़ के दो फोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. इस सीरीज़ में iQOO Z9S Pro और iQOO Z9S शामिल होंगे और इसका टीज़र अमेज़न पर लाइव कर दिया गया है. फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपने टीज़र में ये भी हिंट दिया है कि नए फोन की कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम रखी जा सकती है.

iQOO Z9s मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट से लैस हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है. कंपनी ने खुलासा किया कि नए iQOO फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग मिलेगी.पावर के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी

कैमरे के तौर पर iQOO Z9s में डुअल-कैमरा रियर सेटअप होने की भी पुष्टि की गई है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है. इसके कैमरे में 4K वीडियो OIS, ब्लर फोटो के लिए AI फोटो एन्हांस और फोटो से अनचाही चीजों को हटाने के लिए AI इरेज हैं.

दूसरी तरफ iQOO Z9s Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है. पावर के लिए फोन में 5,500mAh की बैटरी भी मिलेगी. जिसे लेकर उम्मीद है कि उसे 80W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा. सीरीज़ के प्रो वेरिएंट में 4,500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह

कैमरे के तौर पर फोन में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 OIS सेंसर मिलता है, जिसके साथ अडिशनल 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है. इसमें Z9s की तरह AI कैमरा फीचर्स भी शामिल हैं. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग दी जा सकती है.

कंपनी के टीज़र से ये मालूम होता है कि iQOO Z9s सीरीज़ की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी. वहीं इसके प्रो वेरिएंट को लेकर भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है कि इसे इसी रेंज के आसपास पेश किया जा सकता है.

hometech

इस कंपनी के फोन की हमेशा रहती है चर्चा, आज आ रहे हैं 2 और नए मॉडल



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -