Wednesday, July 2, 2025

एक के बाद एक आ रहे हैं नए फोन, सबके बन रहे हैं फेवरेट, आज फिर से होगी सस्ते मोबाइल की एंट्री

- Advertisement -
हाइलाइट्स

मोटोरोला के नए फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले होगा.मोटो G45 5जी में 50-मेगापिक्सल का क्वाड-पिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलेगा.मोटो G45 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है.

मोटो g45 को लेकर कई दिनों से नए-नए टीज़र जारी किए जा रहे हैं, और अब पता चला है कि फोन को आज (21 अगस्त) दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है, जहां से फोन के कई फीचर्स की डिटेल सामने आ गई है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा. इस प्रोसेसर को लेकर कहा गया है कि ये सबसे तेज 5जी फोन होगा. साथ ही ये भी मालूम हुआ है कि फोन प्रीमियम वेगन लेदर डिज़ाइन के साथ आएगा. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- सी ग्रीन, डीप ब्लू और रेड में पेश किया जा सकता है.

फोन को लेकर ये भी कंफर्म कर दिया कि फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच का 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिल सकता है. ये 8GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen3 चिपसेट से लैस होगा, और ये एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा. इस फोन में स्मार्ट कनेक्ट और फैमिली स्पेस फीचर्स भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी

कैमरे के तौर पर  मोटो G45 5जी में 50-मेगापिक्सल का क्वाड-पिक्सल प्राइमरी कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की पुष्टि की गई है. इसके कैमरे में में इमेज ऑटो एन्हांस, मैक्रो विज़न और ऑटो नाइट विज़न जैसे फीचर शामिल होंगे.

पावर के लिए मोटो G45 5G भी 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, और ये टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.

ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह

कितनी हो सकती है कीमत?
मोटो G45 की कीमत को लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसके पिछले मॉडल मोटो G44 5G को देखा जाए तो इसे 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मोटो G45 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है.

हालांकि फोन किन फीचर्स और कीमत के साथ आएगा, इस बात की सही जानकारी तो आज 12 बजे लॉन्चिंग होने के बाद मिलेगी.

Tags: Mobile Phone, Tech news



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -