Last Updated:
टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश करती हैं. बीएसएनएल की बात करें तो ये सरकारी कंपनी कई ऐसे खास प्लान लाती है जिसका मुकाबला किसी से नहीं. कंपनी का एक प्लान ऐसा भी है जिसमें 5 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी…और पढ़ें
बीएसएनएल 997 रुपये के प्लान में कई फायदे देता है.
बीएसएनएल अपने ग्राहकों के ले कई खास प्रीपेड प्लान की पेशकश करता रहा है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी ग्राहकों को सुविधा देने में कुछ कम नहीं है. इसी बीच कंपनी ने एक खास प्लान की बात करें तो लिस्ट में एक 997 रुपये का प्लान पेश किया जाता है. इस प्लान की सबसे खास बात इसका ढेरों डेटा और लंबी वैलिडिटी है.
BSNL के 997 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 160 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इसे महीने के हिसाब से देखें तो ये 5 महीने से ज्यादा है. यानी कि अगर आप एक बार इस पैक से रिचार्ज करते हैं तो आपको 5 महीने से ज्यादा दिनों तक आराम हो जाएगा.
अब डेटा की बात की जाए तो बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को 997 रुपये खर्च करने पर हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाएगा. 160 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से इसमें टोटल 320जीबी डेटा दिया जाता है. प्लान में हर दिन के 100SMS का फायदा भी दिया जाता है.
इसके अलावा यूज़र्स को इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जाता है. साथ ही देश भर में मुफ्त रोमिंग का फायदा भी उठाया जा सकता है. ये प्लान हार्डी गेम्स, ज़िंग म्यूजिक और बीएसएनएल ट्यून्स जैसी वैल्यू-ऐडेड सर्विस भी प्रदान करता है.
जल्द आ रही है 5जी सर्विसेज
इससे पहले पता चला था कि बीएसएनएल 15 अक्टूबर को अपनी 4G सर्विसेज के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर सकती है. सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कंपनी ने करीब 25,000 साइट्स लगा भी ली है. वहीं, 15 अक्टूबर को बीएसएनएल की 4G सेवा शुरू हो सकती है.
कंपनी ने कई सर्कल में 4G सिम बांटने की शुरुआत कर दिया है. अभी कंपनी ट्रायल फेस में कई सर्कल में सेवाएं शुरू कर रही है. सूत्रों का कहना है कि कंपनी दिल्ली और मुंबई में भी 4G सेवा देगी. कंपनी ने अब तक करीब 25,000 साइट्स लगाई है.
Delhi,Delhi,Delhi
August 18, 2024, 09:28 IST