Last Updated:
Rakhi Gift For Sister: अगर आप भी अपनी बहन को कोई अच्छा सा गिफ्ट देना चाहते हैं तो छत्रपति संभाजी नगर शहर की यह जगह आपके लिए बेस्ट है. इस स्थान पर आपके लिए विभिन्न उपहार विकल्प उपलब्ध हैं.(रिपोर्ट-Apurva Pradeep Talnikar)
बहन के लिए यहां से खरीदें राखी गिफ्ट
छत्रपति संभाजीनगर: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार और स्नेह का त्योहार है. त्योहार बस कुछ ही दिन दूर है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और राखी बांधने के बाद भाई अपनी बहन को एक अच्छा सा उपहार देता है. अगर आप भी अपनी बहन को कोई अच्छा सा गिफ्ट देना चाहते हैं तो छत्रपति संभाजी नगर शहर का गुलमंडी आपके लिए बेस्ट जगह है.
इस स्थान पर आपके लिए विभिन्न उपहार विकल्प उपलब्ध हैं.अगर आप अपनी बहन को कोई खास तोहफा देना चाहते हैं तो छत्रपति संभाजीनगर शहर के गुलमंडी इलाके में आपको हर तरह के उपहार मिल जाएंगे. कपड़े हों, ज्वेलरी हों या मेकअप का सामान, पर्स, ये सभी चीजें यहां बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं.
150 रूपए में मिल जाएंगे ट्रेंडी ड्रेसेस
यहां आपको कई तरह के कपड़े मिल जाएंगे. इसमें आपको वन पीस, कुर्ती, कुर्ता सेट, शॉट कुर्ती, पंजाबी ड्रेस, थ्री पीस सेट, ट्रेंडी टॉप, कोरियन टॉप जैसे कपड़ों के कई विकल्प मिल जाएंगे. इस जगह पर सभी ड्रेस 150 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही अगर आप पर्स, वॉलेट क्लच, बैग, कॉलेज बैग, पार्टीवियर पर्स, सीलिंग बैग की तलाश में हैं तो यहां विभिन्न पर्स भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं. यहां मेकअप प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं.
ज्वेलरी खरीदने के लिए बेस्ट मार्केट
अगर आप अपनी बहन को ज्वेलरी गिफ्ट करना चाहते हैं तो यहां बेहद सस्ते दाम पर ज्वेलरी मिल सकती है. आपके लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं जैसे इयररिंग नेकलेस ब्रेसलेट। तो आपको अपनी बहन को यह उपहार जरूर देना चाहिए, सामान बेचने वाले तोसीफ ने कहा.
लड़कियोम को बेहद पसंद आते हैं ट्रेंडी कपड़े
लड़कियों को कपड़े बहुत पसंद होते हैं. यहां आपके पास कपड़ों के बहुत सारे विकल्प हैं. उसमें आप अपनी बहनों को कुर्ती, शॉर्ट कुर्ती, वन पीस कुर्ता सेट जैसे कई कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं. सामान बेचने वाले आसिफ ने बताया कि यहां आपको काफी सस्ते दाम पर कपड़े मिल जाएंगे.
August 17, 2024, 13:15 IST