Tuesday, July 1, 2025

पहले नहीं देखा होगा ऐसा तगड़ा ऑफर, एक ही जगह एंड्रॉयड, iPhone, ईयरबड सब मिल रहे हैं सस्ते दाम पर

- Advertisement -


Last Updated:

Independence day के मौके पर विजय सेल्स ने मेगा फ्रीडम सेल शुरू की है. सेल में ग्राहकों के लिए कई बडे़ ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ऑफर के तहत आईफोन और कई एंड्रॉयड फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

विजय सेल्स ने ऑफर का ऐलान किया है.

विजय सेल्स ने अपनी मेगा फ्रीडम सेल का ऐलान कर दिया गया है. सेल के दौरान ग्राहकों को ऐपल आईफोन समेत कई एंड्रॉयड फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. साथ ही बैंक डिस्काउंट के तहत अडिशनल छूट भी मिल जाएगी. विजय सेल्स के मेगा फ्रीडम सेल में से ग्राहक Apple iPhone 15 को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. ऐपल iPhone 15 का 128GB वेरिएंट 65,690 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी शामिल है. आमतौर पर फोन 79,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होता है.

इसपर SBI बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके बाद फोन और भी सस्ता हो जाएगा. इसके अलावा अगर आपके पास वनकार्ड है तो आपको आईफोन 15 5,226 रुपये के डिस्काउंट के बाद 64,463 रुपये में मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

सेल के दौरान विजय सेल्स MacBook Air M2 पर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है. इसके अलावा, SBI बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा. सभी डिस्काउंट को मिलाकर मैकबुक एयर M2 79,989 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

CMF Phone 1: सीएमएफ फोन 1 को हाल ही में पेश किया गया है. ये फोन विजय सेल्स पर 15,999 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन अगर आप वनकार्ड EMI पर 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जबकि यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट और फेडरल कार्ड पर 5% तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आरबीएल कार्ड है तो इसपर 7.5% की छूट पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती

Samsung galaxy Buds 3: सैमसंग के हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 को सेल में 14,999 रुपये में उपलब्ध है. ये देखने में कुछ हद तक ऐपल AirPods जैसा दिखता है. ये ईयरबड 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ और IP57 रेटिंग के साथ आता है.

इसके अलावा Apple वॉच सीरीज़ 9 (41mm) को ऑफर के तहत 2500 रुपये के बैंक डिस्काउंट के बाद 36,400 रुपये में उपलब्ध है.

hometech

पहले नहीं देखा होगा ऐसा तगड़ा ऑफर, एक ही जगह एंड्रॉयड, iPhone, ईयरबड सस्ते में



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -