Tuesday, July 1, 2025

OnePlus के इन 4 के गिर गए दाम, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी ने खुशी से घटा दी है कीमत

- Advertisement -


Last Updated:

अगर आप वनप्लस फोन पसंद करते हैं और कोई नया मोबाइल लेना चाहते हैं तो कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर अच्छी खबर दी है. कंपनी अपने 4 फ्लैगशिप फोन पर ऑफर दे रही है जिससे मोबाइल सस्ते में मिल जाएंगे.

OnePlus के चार फोन सस्ते हो गए हैं.

स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर कंपनियां एक से बढ़ कर एक ऑफर पेश कर रही हैं. अमेज़न की फ्रीडम सेल खत्म हो चुकी हैं, और अभी फ्लिपकार्ट पर फ्लैगशिप सेल लाइव है. इस बीच वनप्लस ने भी Independence डे के मौके पर बड़ी सेल का ऐलान कर दिया है. कंपनी खास सेल में अपने पॉपुलर डिवाइस वनप्लस नॉर्ड 4, नॉर्ड CE4 Lite, वनप्लस 12, 12R पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है. ऑफर्स का फायदा ग्राहक अमेज़न और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से फ्लैगशिप फोन पर कितने का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹29,999, 8GB रैम/256GB स्टोरेज मॉडल के लिए ₹32,999 और टॉप एंड 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹35,999 है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के ऑफर के तहत अगर आप ICICI और वनकार्ड बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 8 जीबी रैम वेरिएंट पर ₹2,000 की छूट और टॉप एंड मॉडल पर ₹3,000 की छूट मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

OnePlus 12R: वनप्लस के इस फोन को ₹1,000 की इंस्टेंट छूट पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा ICICI और वनकार्ड का इस्तेमाल करने पर ₹2,000 की इंस्टेंट छूट भी दी जाएगी.

OnePlus Nord CE 4: इस फोन की कीमत 8GB रैम/128GB स्टोरेज मॉडल के लिए ₹24,999 और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹26,999 है. इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 Soc और 5,500mAh की बैटरी दी जाती है. लेकिन ऑफर के तहत ICICI और वनकार्ड बैंक कार्ड के साथ इसे 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती

OnePlus 12: वनप्लस 12 के 12GB रैम और 16GB रैम दोनों मॉडल पर ₹5,000 की इंस्टेंट छूट दी जाएगी. ऑफर के बाद इसकी कीमत क्रमशः ₹59,999 और 64,999 हो गई है. अगर ग्राहक इसपर ICICI और OneCard का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹7,000 की इंस्टेंट छूट भी मिल जाएगी.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -