Tuesday, July 1, 2025

कमाल का है ये नया फोन, मिलता है 42 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा, लुक एकदम लग्जरी और बैटरी 5060mAh की

- Advertisement -


Last Updated:

अगर आप आईफोन जितना खर्च कर सकते हैं लेकिन एंड्रॉयड ही खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए गूगल का बेहद स्मार्ट और प्रीमियम फोन आ गया है. इस फोन का कैमरा ऐसा है कि आप दिल को यकीनन भा जाएगा.

Google Pixel 9 Pro XL एक प्रीमियम लग्जरी फोन है.

गूगल पिक्सल के नए फोन का इंतजार सभी को था और कंपनी ने अब कई सारे नए फोन की पेशकश कर दी है. पिक्सल 9 सीरीज़ में 3 फोन शामिल हैं, जिसमें से सबसे महंगा मॉडल पिक्सल 8 प्रो XL है. कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये रखी है, और इसे आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. फोन की सेल 22 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. इस फोन का कैमरा सबसे कमाल का है और खास बात ये है कि इस प्रीमियम फोन में 42 मेगापिक्सल का डुअल पीडी कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…

गूगल Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच का सुपर एक्टुआ डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स और 1344 x 2992 पिक्सल रेजोलूशन है. ये 486 PPI, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1Hz-120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO OLED पैनल दिया गया है. इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

इसमें Google Tensor G4 SoC है, जिसे टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें 128जीबी,256जीबी, 1टीबी की स्टोरेज भी दी जाती है.

गूगल Pixel 9 Pro XL में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल MP ऑक्टा PD वाइड कैमरा, 48-मेगापिक्सल क्वाड PD अल्ट्रावाइड कैमरा और 30x सुपर रेस के साथ 48-मेगापिक्सल क्वाड PD टेलीफोटो कैमरा शामिल है. ज़ूम और 5x ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा भी है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में ऑटोफोकस के साथ 42 मेगापिक्सल का डुअल पीडी सेल्फी कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती

फोन का प्रो मॉडल 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करते हैं. Pixel 9 Pro XL एक अडिशनल टेम्प्रेचर सेंसर के साथ आता है और एक अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप पेश करता है. गूगल Pixel 9 Pro सीरीज़ में Add Me फीचर शामिल किया गया है, जहां फोटो खींचने के बाद किसी नए व्यक्ति को तस्वीर में जोड़ा जा सकता है.

पावर के लिए गूगल के XL मॉडल में 5060mAh की बैटरी दी जाती है, जो कि 45W वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. बताया गया है कि 30 मिनट में ये 70% चार्ज हो सकता है.

hometech

कमाल का है ये नया फोन, मिलता है 42MP का डुअल सेल्फी कैमरा, लुक एकदम लग्जरी



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -