Tuesday, July 1, 2025

पहले 4जी मॉडल ने खूब मचाया धमाल, कंपनी खुश होकर महीने भर में ला रही है इसका 5G अवतार, कीमत होगी कम

- Advertisement -


Last Updated:

रियलमी का नया फोन रियलमी C63 5G आज लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन के कई फीचर्स और कीमत पहले ही सामने आ चुके हैं. देखिए कैसा होगा इसका डिज़ाइन…

Realme C63 5G की आज लॉन्चिंग है.

रियमली का नया फोन Realme C63 5G आज मार्केट में धाकड़ एंट्री करने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इसका टीज़र फ्लिपकार्ट पर पहले ही लाइव कर दिया गया है. बता दें कि इस फोन का 4जी वेरिएंट कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया था, और आज फोन का 5जी वर्जन लॉन्च होने जा रहा है. टीज़र में आने वाले फोन के डिजाइन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. देखने में इसका डिजाइन काफी स्मूद और बॉक्सी लग रहा है, और इसका फ्रेम भी फ्लैट होने की उम्मीद की जा सकती है.

पीछे की तरफ यानी कि रियर पर इसमें घुमावदार कोनों वाला एक चौकोर कैमरा आईलैंड मिलता है, जिसमें दो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट मौजूद है. फोन में सामने की तरफ, एक पंच-होल कटआउट डिस्प्ले दिया जाता है, जहां फोन का टॉप बेज़ल नीचे की चिन के मुकाबले में थोड़ा मोटा लग रहा है.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन ग्रीन और गोल्ड में पेश कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके अलावा, Realme C63 5G में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.76-इंच HD+ IPS पैनल भी हो सकता है.

Realme C63 5G का टीज़र फ्लिपकार्ट पर लाइव है. Photo: Flipkart

अपने 4G वेरिएंट की तरह ही इस रियलमी 5जी फोन में 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो, इस फोन में Realme V30s के समान 32 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती

फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंच कैमरा होने की उम्मीद है. ये फोन एंड्रॉयड 14 OS पर काम कर सकता है.

कितनी हो सकती है कीमत?
पावर के लिए आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, और इसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि फोन को 8,999 रुपये के करीब लॉन्च किया जा सकता है.

hometech

पहले 4G मॉडल ने मचाया धमाल, कंपनी खुश होकर महीने भर में ला रही है 5G अवतार



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -