Tuesday, July 1, 2025

73% तक की छूट पर मिल रहे हैं ब्रांडेड Soundbars, अब अपनी ही TV पर मिलेगा पिक्चर हॉल वाला मजा

- Advertisement -


Last Updated:

अगर आप अपने घर के लिए कोई दमदार साउंड वाला साउंडबार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न पर तगड़ी डील और ऑफर दिए जा रहे हैं. ऑफर के तहत बोट और जेब्रोनिक्स जैसे ब्रांड के होम थिएटर को सस्ते में उपलब्ध कराया…और पढ़ें

साउंडबार पर मिल रहे हैं तगड़े ऑफर.

अमेज़न फ्रीडम सेल में ग्राहकों को कई गजब के ऑफर और डील दी जा रही हैं. सेल में कई ब्रांडेड सामान को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां से फोन, स्पीकर, ईयरफोन, साउंडबार, हेडफोन जैसी एसेसरीज़ को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में घर को थिएटर बनाना है तो सस्ते दाम पर साउंडबार खरीदा जा सकता है. जेब्रोनिक्स, बोट जैसी बड़ी कंपनियों के साउंडबार पर करीब 73% तक की छूट दी जा रही है. इन साउंडबार से घर में टीवी देखने का मजा ही बदल जाएगा, और ऑडियो का भी अलग मजा आएगा.

साउंडबार से घर के टीवी पर थिएटर वाला फील मिलने लगेगा, और आपको पिक्चर हॉल जाने का मन भी नहीं करेगा. आइए जानते हैं कौन से साउंडबार पर कितने का डिस्काउंट पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

Zebronics Juke Bar 750 प्रो सराउंड डॉल्बी एटमॉस साउंडबार को 73% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इसकी कीमत 15,999 रुपये हो जाती है. इस साउंडबार में 5.1.2 डॉल्बी एटमॉस साउंड दिया जाता है. इसमें डीप बेस और 6.5 इंच का सबवूफर मिलता है.

BoAt Avante बार ओरिएन साउंडबार को अमेज़न सेल में 73% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इसे ग्राहक 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 160W के साथ आता है. इसमें डायनेमिक LED लाइट मिलती हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं.

ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती

Zebronics Juke Bar 7400 PRO 5.1 चैनल साउंडबार को अमेज़न की सेल में 73% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इसे 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये साउंडबार 180W के साथ आता है. इस साउंडबार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है जिससे म्युजिक सुनने में काफी आसानी हो जाती है. इस होम थिएटर के साथ गेमिंग और फिल्में देखना दोनों बहुत मजेदार साबित हो सकता है.

boAt Aavante Bar 1500 2.1 चैनल होम थिएटर को अमेज़न से 53% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 7,999 रुपये हो जाती है. इसमें मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए जाते हैं जिससे म्युजिक के एक्सपीरिएंस में रुकावट नहीं आती है.

hometech

73% की छूट पर मिल रहे हैं ब्रांडेड Soundbars, अपना ही कमरा बनेगा पिक्चर हॉल



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -