Last Updated:
अगर आप वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये ज़रूर जानना चाहिए कि आप कौन सी गलती न करें. एक ऐसी गलती भी है जो आमतौर पर ज्यादातर लोग करते हैं लेकिन इस गलती से आपका बड़ा नुकसान हो सकता है.
वाशिंग मशीन ने हमारा काम आसान कर दिया है. पहले जहां कपड़े धोने में घंटों लग जाते थे, वहीं अब कुछ मिनट में ही काम हो जाता है. घर की चादर, पर्दों को धोने में समय तो लगता ही है, साथ ही मेहनत भी बहुत लग जाती है. कपड़े चकाचक साफ धुल के निकले, इसके लिए लोग अच्छे से अच्छा डिटर्जेंट पाउडर और लिक्विड डालते हैं. लेकिन एक चीज़ ऐसी है जो आमतौर पर लोग नहीं देखते हैं और कपड़े धोने के दौरान गलती कर जाते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं वाशिंग मशीन के फिल्टर के बारे में. वाशिंग मशीन के अंदर एक फिल्टर दिया जाता है जो कपड़े धोने पर धागे, रुई और गंदगी को जमा कर लेता है.
सलाह दी जाती है कि जब भी कपड़े वाशिंग मशीन में डालें और मशीन को ऑन करें तो उससे पहले एक बार उसके फिल्टर को जरूर क्लीन कर लें. नहीं तो होगा क्या कि फिल्टर में जमी गंदगी, धागे धुलने वाले कपड़ों में चिपक जाते हैं. अगर कोई ऐसा कपड़ा है जिसमें रुई जैसा फैबरिक जल्दी चिपकता है तो ऐसे कपड़ों को साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
खासतौर पर अगर आपने तौलिए, कंबल और कोई गर्म कपड़े धोए हैं तो इसके फिल्टर में रोएं घुस जाते हैं और फिर जब आप दूसरे कपड़ों का स्लॉट डालते हैं तो वह उसमें चिपक जाते हैं.
कैसे पता चलेगा कि कहां है फिल्टर?
अपनी उंगलियों को वॉशिंग टब में चारों ओर घुमाकर देखें और जब आपको फिल्टर मिल जाए तो उसे आराम से बाहर खींचें. सावधान रहें कि उंगलियां या नाखून न अटके. ये देखनें में जालीदार होते हैं.
फिल्टर खोल कर देखेंगे तो इसमें धागे और रुई जमी हुई मिल जाएंगी. इसे सूखा भी निकाल सकते हैं और अगर आप चाहें तो फिल्टर को थोड़ी देर के लिए पानी में डुबो दें और फिर ब्रश से रगड़ कर साफ कर दें.
Delhi,Delhi,Delhi
August 10, 2024, 14:45 IST