Last Updated:
आजकल काफी सारे लोग YouTuber बनकर तगड़ी कमाई कर रहे हैं. क्योंकि, भारत में डेटा सस्ता होने के बाद से ही डेटा कंजप्शन भी बढ़ा है. YouTuber बनने के लिए कई डिवाइस की भी जरूरत पड़ती है. इनमें स्मार्टफोन, रिंग लाइट, स्टैंड आदि शामिल हैं….और पढ़ें
Crossbeats Clip M01 Mic
दरअसल, Crossbeats ने कुछ समय पहले अपने Clip M01 Mic को लॉन्च किया था. ये लैपल माइक का सेट है. खास बात ये है कि इसकी कीमत 3,000 रुपये से कम रखी गई है. (Image- Crossbeats)
कंपनी की साइट से ग्राहक इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसमें कलर को लेकर कोई खास ऑप्शन ग्राहकों को नहीं मिलेगा. इसे केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. (Image- Crossbeats)
Crossbeats Clip M01 Mic की खास बात ये है कि इस एक ईयरबड्स जैसा केस दिया गया है. इसमें ही कनेक्टर के साथ दो लैपल माइक मौजूद हैं. ऐसे में इन्हें कैरी करना काफी आसान है. (Image- Crossbeats)
साथ ही ये माइक्स iOS और एंड्रॉयड दोनों के साथ ही कंपैटिबल हैं. Clip M01 Mic लैपल माइक को स्टूडियो-क्वालिटी रिकॉर्डिंग के लिए डिजाइन किया गया है. माइक्स में 120 मीटर का ट्रांसमिशन रेंज दिया गया है. (Image- Crossbeats)
इसमें बेहतर ऑडियो क्लैरिटी और नॉइज आइसोलेशन के लिए ProVocal™ क्वाड माइक्रोफोन भी दिए गए हैं. ये माइक 360° ऑम्निडायरेक्शनल रिकॉर्डिंग, 40+ घंटे की बैटरी लाइफ और बिना किसी डिले के 24-बिट ऑडियो कैप्चर ऑफर करते हैं. (Image- Crossbeats)
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 09, 2024, 10:52 IST