Tuesday, July 1, 2025

Google ने लॉन्च किया नया 4K टीवी स्ट्रीमर, आम TV को भी बना देगा स्मार्ट, बस इतनी है कीमत

- Advertisement -


Last Updated:

Google TV Streamer (4K) को लॉन्च कर दिया गया है. आइए जानते हैं गूगल की इस नई डिवाइस में क्या कुछ है खास.

Google TV Streamer (4K).

नई दिल्ली. Google TV Streamer (4K) को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी के लेटेस्ट स्मार्ट होम एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन के तौर पर इस नई डिवाइस ने 2020 के क्रोमकास्ट के साथ आने वाले Google TV (4K) को रिप्लेस किया है. इस नई डिवाइस में 4K रेजोल्यूशन में मीडिया स्ट्रीमिंग, 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैपेबिलिटीज जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक मेजर रिडिजाइन भी किया गया है. अब इसमें गूगल ने अपने पिछले क्रोमकास्ट स्ट्रीमिंग डिवाइसों के डोंगल-जैसे शेप को हटा दिया है और इसकी जगह पर एक आकर्षक लुक का विकल्प चुना है.

Google TV Streamer (4K) की कीमत $99.99 (लगभग 8,390 रुपये) है. इसे अमेरिका और कुछ अन्य क्षेत्रों में ऑफिशियल Google वेबसाइट से प्रीऑर्डर किया जा सकता है. डिवाइस दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. ये ऑप्शन्स- हेजल और पोर्सिलेन हैं. भारत में इसकी उपलब्धता की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

Google TV Streamer (4K) के स्पेसिफिकेशन्स

Google TV Streamer (4K) 60 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) पर 4K HDR तक स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है. ये डॉल्बी विजन, HDR 10+ और HLG वीडियो फॉर्मेट और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को भी सपोर्ट करता है. कंपनी के मुताबिक इसका डायमेंशन 6.4×3.0×1.0 है और इसका वजन लगभग 162 ग्राम है. अब इसमें सेट-टॉप बॉक्स जैसा फॉर्म फैक्टर है जिसे पुराने डोंगल जैसे डिजाइन के बजाय डेस्क पर सपाट रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स सावधान! इस नए स्कैम को लेकर CBI ने दी है चेतावनी, एक भूल से अकाउंट हो सकता है खाली

गूगल का टीवी स्ट्रीमर एंड्रॉयड टीवी ओएस पर चलता है और इसमें 4GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है. ये यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, Apple TV+ और अन्य जैसे टीवी स्ट्रीमिंग ऐप चला सकता है, जिससे 700,000 से अधिक फिल्मों और शो का एक्सेस यूजर्स को मिलता है. गूगल का कहना है कि टीवी स्ट्रीमर (4K) मीडिया के समरी, रिव्यू और सीजन-बाय-सीजन ब्रेकडाउन पाने के लिए कंपनी के जेमिनी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) का फायदा उठाता है. ये यूजर्स की व्यूइंग प्रेफरेंस के आधार पर कंटेंट सजेशन देने के लिए Google AI का भी इस्तेमाल करता है.

इसके अलावा, इसके एंबियंट मोड को टॉगल किया जा सकता है जो टीवी स्क्रीन पर Google फोटो से मिले यूजर्स की पसंदीदा फोटोज को शोकेस कर सकता है. इस बीच, इसकी जनरेटिव AI कैपेबिलिटीज नए रिमोट के जरिए वॉयस प्रॉम्प्ट के साथ स्क्रीनसेवर जनरेट कर सकती हैं.

कनेक्टिविटी के मामले में, Google TV Streamer (4K) USB टाइप-C, HDMI 2.1 और ईथरनेट पोर्ट के साथ आता है. ये डुअल-बैंड वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.1 को सपोर्ट करता है.

hometech

Google ने लॉन्च किया नया 4K टीवी स्ट्रीमर, आम TV को भी बना देगा स्मार्ट



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -