Tuesday, July 1, 2025

ऑफ सीजन से पहले औंधे मुंह गिर गए स्प्लिट AC के दाम, खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की!

- Advertisement -

Last Updated:

AC discount online: अगर आप अभी भी एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है. ऑफर के तहत स्प्लिट एसी को करीब आधे दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज़ सेल का आज आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक टीवी और बाकी अप्लायंस को 80% की छूट पर घर ला सकते हैं. यहां से टीवी, पंखा, फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन, सबकुछ काफी कम दाम पर मिल जाएगा. अब धीरे-धीरे एयर कंडिशन का मौसम चला जाएगा, और फिर ठंड आते ही पंखे भी बंद कर दिए जाएंगे. ऑफ सीजन में इलेक्ट्रॉनिक सामान काफी कम दाम पर मिलते हैं, लेकिन अभी तो सीज़न खत्म भी नहीं हुआ है और ग्राहक एसी को अच्छे डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. सेल में 1.2 या उससे कम टन के स्प्लिट एसी को काफी अच्छे ऑफर के साथ घर लाया जा सकता है.

MarQ by Flipkart 2024 स्प्लिट एसी 1.5 टन का है, और ये 4 इन 1 कन्वर्टेबल टर्बो कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसे 44% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. छूट के बाद ग्राहक इसे 50,999 रुपये के बजाए 28,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,100 रुपये की छूट पर भी घर लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कूलर चला कर ये गलती की तो कभी ठंडा नहीं होगा कमरा, बढ़ेगी चिपचिपाहट और उमस

Godrej 5 in 1 कन्वर्टेबल कूलिंग 2024 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 32% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. छूट के बाद ग्राहक इसे 46,900 रुपये के बजे 31,490 रुपये में घर लाया जा सकेगा. एक्सचेंज ऑफर के तहत एसी को 5,100 रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता है.

Dainik 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 36% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. एसी को 58,400 रुपये के बजाए 36,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. एसी को एक्सचेंज ऑफर पर 5,100 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- धड़ाम से गिरी Samsung के महंगे वाले फोन की कीमत, अब हुआ खूब सस्ता, खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की

IFB AI कन्वर्टेबल 8 इन 1 कूलिंग 2024 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 45% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद ये एसी 74,990 रुपये के बजाए 40,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसे 4,555 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी घर लाया जा सकता है.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -