Tuesday, July 1, 2025

किसी भी फोटो का हटाना है बैकग्राउंड या करना है चेंज तो अब ये तरीका आएगा काम, मिनटों में हो जाएगा ‘मैजिक’

- Advertisement -

Last Updated:

अगर आप अपने फोटो को नया रूप देना चाहते हैं और चाहते हैं कि फोटो के बैकग्राउंड को हटा दिया जाए और चेंज कर दिया जाए तो गूगल फोटोज़ में खास फीचर दिया गया है.

नई दिल्ली. मोबाइल फोन में फोटो क्लिक कराने के बाद अक्सर लोग फोटो का बैकग्राउंड बदलने की कोशिश करते हैं. इसके लिए यूज़र्स न जाने कितने ही फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करते हैं. लेकिन अफसोस किसी भी ऐप पर बेहतर फोटो एडिटिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है. ऐसे में फोटो का बैकग्राउंड बदलने का मिशन पूरा नहीं हो पाता है. लेकिन, अब मोबाइल यूजर अपनी फोटो के बैकग्राउंड को अपने हिसाब से कभी भी बदल सकेंगे.

अगर आपको लगता है कि फोटो का बैकग्राउंड ठीक नहीं तो अब आप इसे बिना कोई ऐप डाउनलोड किए एडिट कर पाएंगे. गूगल फोटो एडिटिंग की सुविधा दे रहा है. गूगल ने हाल में ही घोषणा की है कि वह अपने गूगल फोटोज यूजर्स के लिए AI गूगल फोटोज एडिटिंग टूल उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़ें-  बारिश के मौसम में इस ट्रिक से चलाया कूलर तो AC की तरह ठंडा होगा कमरा! एक गलती से बढ़ेगी चिपचिपाहट

ये उन यूजरों के लिए अच्छी खबर है जो पहाड़, नदी किनारे जाकर अपनी फोटो क्लिक करवाना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि फोटो के बैकग्राउंड में पहाड़, पानी दिखाई दे. गूगल के एआई एडिटिंग टूल की मदद से वह ऐसा कर पाएंगे, और इसके लिए उन्हें पहाड़ और नदी किनारे जाने की जरूरत भी नहीं होगी.

ये फीचर पहले पिक्सल और गैलेक्सी डिवाइस पर काम करता था. लेकिन, यूज़र्स की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए सभी गूगल फोटो यूजर्स के लिए इसे उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है. गूगल इस बात का ध्यान रख रहा है कि सभी डिवाइस पर यह अच्छे से काम करे.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

मैजिक एडिटर टूल में कई फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल करके यूजर अपने फोटो के बैकग्राउंड से गैर-जरूरी चीजों को हटा सकेंगे. जैसे – आपने किसी के साथ सेल्फी ली है और उस सेल्फी में कोई और भी है तो आप इस टूल का इस्तेमाल करके उसे हटा सकेंगे. साथ ही उसकी जगह बैकग्राउंड में किसी ओर को जोड़ सकेंगे. इस दौरान ये तेजी से एडजस्ट भी हो जाएगा.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -