Tuesday, July 1, 2025

मिस न करें ये डील! boAt के इन ईयरबड्स पर मिल रही है 70 प्रतिशत की छूट, अब खरीदें केवल 899 रुपये में

- Advertisement -


Last Updated:

अगर आप नए ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा वक्त हो सकता है. क्योंकि, बोट की साइट पर एक जबरदस्त डील मिल रही है.

boAt Airdopes 131.

नई दिल्ली. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय काफी बारिश हो रही है. इस मानसून सीजन में boAt ने भी अपनी साइट पर Grand Monsoon Fest सेल का आयोजन किया है. इस सेल में ढेरों गैजेट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. हालांकि, अगर आप नए ईयरबड्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यहां एक शानदार डील के बारे में बताने जा रहे हैं. इस डील के जरिए आप बोट के इन ईयरबड्स को 70 प्रतिशत की छूट के साथ खरीद सकते हैं.

दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं boAt Airdopes 131 की. इस डिवाइस को कंपनी की साइट पर 2,990 रुपये की जगह 70 प्रतिशत छूट के बाद 899 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी ग्राहकों को यहां 2,091 रुपये की छूट दी जा रही है. यानी अभी ऑफर का फायदा उठाकर ग्राहक इन बड्स को 900 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. ग्राहकों के पास पिंक, ब्लैक, वाइट, क्रीम, ब्लू और ग्रीन वाले कलर ऑप्शन्स भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp एक नहीं, दे रहा है दो खुशखबरी, एंड्रॉयड और आईफोन वाले दोनों हो जाएंगे एकदम खुश, अपडेट करेंगे ऐप

boAt Airdopes 131 के फीचर्स की बात करें तो इन बड्स में 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. चार्जिंग केस के साथ इन बड्स को 60 घंटे तक चलाया भी जा सकता है. चार्जिंग केस की बैटरी 650mAh की है. इस डिवाइस का वजन भी काफी कम रखा गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.

इन बड्स के जरिए सिंगल प्रेस में ही वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट भी किया जा सकता है. एक-एक बड के बैटरी की बात करें तो इन्हें सिंगल चार्ज में 3 घंटे तक चलाया जा सकता है. चार्जिंग के लिए डिवाइस में USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस को 10 मीटर की दूरी से भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

hometech

boAt के इन ईयरबड्स पर मिल रही है 70 प्रतिशत की छूट, अब खरीदें केवल 899 रु में



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -