Wednesday, July 2, 2025

50% की छूट पर मिल रहे हैं बड़े साइज़ वाले धांसू TV, दमदार साउंड से आएगा थिएटर वाला फील, फ्लिपकार्ट पर मची लूट

- Advertisement -


Last Updated:

अगर आप आधे दाम पर दमदार साउंड वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर बढ़ियां सेल चल रही है. सेल के तहत अलग-अलग साइज़ के टीवी को काफी बड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

हाइलाइट्स

  • Motorola के 32 इंच वाले HD Ready LED टीवी को 11,499 रुपये में घर लाया जा सकता है.
  • MarQ by Flipkart के 32 इंच HD को 44% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.
  • Mi A सीरीज़ 32 इंच HD रेडी TV को सेल में 50% की छूट पर खरीदा जा सकता है.

फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज़ सेल चल रही है, और सेल में ग्राहकों को कई दमदार ऑफर और डिस्काउंट मिल जाएंगे. सेल का आखिरी दिन 5 अगस्त को है, जिसका मतलब साफ है कि आपके लिए बस लिमिटेड टाइम है. तो ऐसे में अगर आप घर के लिए कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका साबित हो सकता है. टीवी पर मिलने वाली बेस्ट डील पर नजर डालें तो यहां से बड़े साइज़ के टीवी को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है.

लाइव हुए ऑफर बैनर से पता चला है कि सेल में 65 इंच और उससे बड़े टीवी को 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं 55 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी को ग्राहक 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  बारिश के मौसम में इस ट्रिक से चलाया कूलर तो AC की तरह ठंडा होगा कमरा! एक गलती से बढ़ेगी चिपचिपाहट

इसके अलावा सेल में से 43 इंच के स्मार्ट टीवी को 19,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर और 40 इंच और 43 इंच वाले FHD TV को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. साथ ही अगर आप बजट रेंज का टीवी लेना चाहते हैं तो आपको 32 इंच के HD स्मार्ट टीवी को 6,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.

फोटो: flipkart.

Mi A सीरीज़ 32 इंच HD रेडी LED स्मार्ट गूगल टीवी HD डिस्प्ले के साथ आती है. इसे फ्लिपकार्ट सेल में 50% की छूट पर खरीदा जा सकता है. इसमें डॉल्बी साउंड दिया जाता है. छूट के बाद इस टीवी को ग्राहक 24,999 रुपये के बजाए 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

MarQ by Flipkart के 32 इंच HD रेडी LED स्मार्ट गूगल टीवी को 44% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस टीवी को डिस्काउंट के बाद 18,000 रुपये के बजाए 9,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.

Motorola के 32 इंच वाले HD Ready LED स्मार्ट गूगल टीवी को ग्राहक 42% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इस टीवी को छूट के बाद 20,000 रुपये के बजाए 11,499 रुपये में घर लाया जा सकता है.

hometech

50% की छूट पर मिल रहे हैं धांसू TV, दमदार साउंड से आएगा थिएटर वाला मजा



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -