Tuesday, July 1, 2025

एक बार नहीं, बार-बार आ रहा है सेल में, लोगों में बढ़ी इस फोन की दीवानगी, कंपनी ने खुशी से किया सस्ता!

- Advertisement -


Last Updated:

मोटोरोला g85 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया था और तब से इसे कई बार सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है. आज फिर से मोटोरोला ने Moto G85 को सेल में पेश किया जा रहा है. जानिए ऑफर और सेल की डिटेल.

Moto G85 5G को आज फिर से सेल में खरीदने का मौका.

मोटोरोला का Moto G85 काफी चर्चा में है. शायद यही वजह है कि कंपनी इस फोन को हर हफ्ते सेल में उपलब्ध करा रही है. लगातार सेल में आने के बाद आज फिर कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट पर सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. फोन को ग्राहक 16,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन को एक्सिस बैक के कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इस फोन की सबसे खास बात इसका 3डी कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT600 कैमरा मिलता है. आइए इस फोन के फीचर्स पर नजर डालते हैं.

फीचर्स के तौर पर मोटो G85 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन की सबसे खास बात इसका कर्व्ड डिस्प्ले है. इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1600nits तक की है. फोन के डिस्प्ले को सेफ रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी जाती है.

ये भी पढ़ें- आपकी इन 4 गलतियों की वजह से हमेशा के लिए बर्बाद हो सकता है फोन कैमरा, इनमें से दो तो हर लोग करते हैं

Moto G85 5G में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन 8 जीबी रैम + 28 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. Moto G85 5G में इसके लेटेस्ट मॉडल की तरह वेगन लेदर का बैक पैनल डिज़ाइन है.

कैमरे के तौर पर मोटोरोला मोटो g85 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 600 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

पावर के लिए इस लेटेस्ट मोटोरोला फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाती है. इसका वजन 172 ग्राम है और ये 7.59mm मोटा है. कनेक्टिविटी के लिए फोन फोन टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.

hometech

एक बार नहीं, बार-बार आ रहा है सेल में, लोगों में बढ़ी इस फोन की दीवानगी,



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -