Tuesday, July 1, 2025

Plane crash in Philadelphia home on fire Updates | अमेरिका के फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश: उड़ान के 30 सेकेंड बाद घरों पर गिरा; इसमें सवार 6 लोगों की मौत की आशंका

- Advertisement -


वॉशिंगटन डीसी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक कार के डैशकैम पर प्लेन क्रैश रिकॉर्ड हो गया। विमान के गिरने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।

अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में शनिवार सुबह एक छोटा छोटा मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक फिलाडेल्फिया से मिसौरी जा रहे प्लेन में 6 लोग सवार थे। इनमें दो डॉक्टर, दो पायलट, एक पेशेंट और एक फैमिली मेंबर शामिल था। किसी के जिंदा बचने की खबर नहीं है।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक लियरजेट 55 नाम के इस विमान ने शाम 6:30 (स्थानीय समय) पर नॉर्थ-ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। महज 30 सेकेंड बाद 6.4 किलोमीटर (4 मील) दूर जाकर यह क्रैश हो गया।

AFP ने स्थानीय मीडिया के हवाले से जानकारी दी कि यह विमान रिहायशी इलाके में घरों के ऊपर गिरा, जिससे इलाके की कई इमारतों में आग लग गई। वहीं, रॉयटर्स के मुताबिक, यह विमान दो लोगों को लेकर उड़ान भर रहा था और एक शॉपिंग मॉल के पास इसका एक्सीडेंट हो गया।

घटना की 5 तस्वीरें…

प्लेन क्रैश का यह एरियल व्यू अमेरिकी पॉलिटिशियन डेरिक इवांस के X पोस्ट से लिया गया है।

ये वीडियो एक घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। इसमें विमान घरों पर गिरता दिख रहा है। उसके बाद जोर का धमाका होता है।

घटनास्थल की तस्वीरों में रिहायशी मकानों में आग लगी हुई दिखाई दे रही है।

घटनास्थल की तस्वीर। प्लेन क्रैश के चलते यहां कई कारों में भी आग लग गई।

फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने और घायलों को रेस्क्यू करने की कोशिश की।

किसी के जिंदा बचने की खबर नहीं

फिलाडेल्फिया की मेयर चेरेल पार्कर का कहना है कि इस हादसे में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल हादसे में कितने लोग मारे गए इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। वहीं विमान का संचालन करने वाली एयर एम्बुलेंस कंपनी जेट रेस्क्यू ने कहा कि इस वक्त हम किसी के भी जिंदा बचने की पुष्टि नहीं कर सकते।

घनी आबादी वाले इलाके में क्रैश हुआ प्लेन

हादसा रूजवेल्ट मॉल के पास हुआ, जो पेंसिलवेनिया शहर के एक घनी आबादी वाले इलाके में बना तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर है। जिस जगह विमान गिरा, वहां कई घर और दुकानें हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान बहुत तेजी से नीचे आया और टकराने के बाद आग का एक बड़ा गोला आसमान में उठा।

FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) इस हादसे की जांच कर रहे हैं।

बुधवार को हुए प्लेन क्रैश से 40 शव बरामद हुए

दो दिन पहले अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में एक यात्री विमान और एक हेलिकॉप्टर टकरा गए थे। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 लोग सवार थे। वहीं हेलिकॉप्टर में 3 लोग थे। इन सभी की मौत हो गई थी।

इस प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में से अब तक 40 शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का प्लेन पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला। प्लेन और हेलिकॉप्टर दोनों के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR या ब्लैक बॉक्स) मिल गए हैं।

वॉशिंगटन के फायर डिपार्टमेंट के प्रमुख जॉन डोनेली ने बताया कि पानी में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पानी काफी गहरा और मटमैला है। इससे गोताखोरों को गोता लगाने में कठिनाई आ रही है। रेस्क्यू में कई दिनों का वक्त लग सकता है।

घटना रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई। हादसा US एयरलाइन्स के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना के ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर के बीच हुआ। अमेरिकन एयरलाइन्स का जेट कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था।

ऐसे टकराए प्लेन और हेलिकॉप्टर….

भारतीय मूल की महिला भी हादसे की शिकार मारे गए लोगों में भारतवंशी असरा हुसैन रजा (26 साल) भी शामिल हैं। असरा ने साल 2023 में अपने कॉलेज के प्रेमी हमज रजा से शादी कर ली थी। उनके ससुर ने कहा कि रजा वाशिंगटन में एक सलाहकार थीं, जो एक अस्पताल के टर्नअराउंड प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए महीने में दो बार विचिटा जाया करती थी।

विमान हादसे के बाद असरा रजा के पति हमद रजा ने बताया कि उनकी अपनी पत्नी से क्या आखिरी बात हुई थी। उनकी पत्नी ने उन्हें मैसेज किया था कि मैं बस 20 मिनट में लैंड होने वाली हूं। पत्नी का मैसेज मिलने के बाद हमद रजा उन्हें एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे थे।

असरा हुसैन रजा का शव अभी तक नहीं मिला है।

किसी भी तरह के हादसे को टालने के लिए एयरपोर्ट के किनारे पर लगी सभी फ्लड लाइट्स को ऑन कर दिया गया है।

ट्रम्प ने हादसे पर ओबामा और बाइडेन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया

डोनाल्ड ट्रम्प ने हादसे के लिए ओबामा और बाइडेन प्रशासन के दौरान लागू की गई DEI (विविधता, समानता और समावेश) की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। ट्रम्प के मुताबिक इन नीतियों की वजह से एयर हवाई सुरक्षा से जुड़े मानकों से समझौता किया गया, जिसके चलते ये हादसा हुआ।

व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रम्प ने दावा किया DEI प्रोग्राम की वजह से फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी।

ट्रम्प ने पूर्व ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी पीट बटिगिएग पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पदों पर दिव्यांग और मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को भर्ती करने का आरोप लगाया है। ट्रम्प अमेरिका में DEI प्रोग्राम पर पहले ही रोक लगा चुके हैं।

इससे पहले ट्रम्प ने गुरुवार को हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,

QuoteImage

प्लेन एयरपोर्ट के लिए एकदम सही रास्ते पर था। हेलीकॉप्टर काफी देर से प्लेन की ओर सीधा आ रहा था। रात साफ थी, प्लेन की लाइट्स जल रही थीं, फिर भी हेलिकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया या मुड़ा क्यों नहीं।

QuoteImage

ट्रम्प ने आगे लिखा कि, कंट्रोल टावर ने हेलिकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है, बजाय इसके कि क्या उन्होंने प्लेन देखा है। उन्होंने कहा,

QuoteImage

यह एक बुरी स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था। यह अच्छी बात नहीं है।

QuoteImage

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने हादसे में शामिल लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी।

—————————————

प्लेन हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 पैसेंजर्स की मौत:लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट; पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था

साउथ कोरिया में पिछले महीने मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया था। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। इस हादसे में 179 लोग मारे गए थे, जबकि रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -