Tuesday, July 1, 2025

Netanyahu appoints Eyal Zamir as Chief of Defense Forces Staff | नेतन्याहू ने ऐयाल जामिर को सेना प्रमुख बनाया: हमास का हमला रोकने में नाकाम रहने पर हरजी हलेवी ने इस्तीफा दिया था

- Advertisement -


तेल अवीव5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के चीफ ऑफ स्टॉफ के पद पर मेजर जनरल ऐयाल जामिर (रिटायर्ड) को नियुक्त किया है। ​​​ऐयाल जामिर लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी की जगह लेंगे। जामिर IDF के 24वें बन गए हैं, वे 6 मार्च को पद संभालेंगे।

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। हलेवी ने हमास का हमला रोकने में नाकाम रहने की वजह से पिछले महीने इस्तीफा दिया था। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इजराइल हमास के बीच सीजफायर समझौते के बाद हलेवी का पद छोड़ना पहले से ही तय माना जा रहा था।

हलेवी ने जामिर को बधाई देते हुए कहा,

QuoteImage

मैं ऐयाल को कई वर्षों से जानता हूं, और मुझे पूरा भरोसा है कि वह IDF को आने वाली चुनौतियों के लिए मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। मैं उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

QuoteImage

रक्षामंत्री इजराइल काट्ज ने जामिर के अलावा मेजर जनरल अमीर बाराम (डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ) और मेजर जनरल तामिर यदाई का नाम भी इस पद के लिए दिया था।

फिलिस्तीनी आतंकी को इजराइल की चेतावनी

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने शनिवार को आतंकी जकारिया जुबैदी को चेतावनी दी। जकारिया जुबैदी को हाल में गुरुवार को बंधकों को अदला-बदली के दौरान रिहा किया गया था।

काट्ज ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

QuoteImage

जकारिया जुबैदी, तुम्हें इजराइली बंधकों की रिहाई के समझौते के तहत छोड़ा गया है। अगर तुमने एक भी गलती की, तो तुम अपने पुराने दोस्तों से मिलने वाले हो। हम आतंकवाद के समर्थन को स्वीकार नहीं करेंगे

QuoteImage

कौन है जकारिया जुबैदी?

49 वर्षीय जकारिया जुबैदी, अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड का प्रमुख रह चुका है। उसने 2002 में बेइत शियान में लिकुड पोलिंग सेंटर पर हमला करवाया था, जिसमें 6 लोग मारे गए थे।

2004 में उसने तेल अवीव में बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 1 व्यक्ति मारा गया और 30 घायल हुए थे। इसके अलावा, वह कई बसों पर गोलीबारी और हमलों में शामिल रहा है।

2021 में, जुबैदी इजराइल की गिलबोआ जेल से भागने वाले छह कैदियों में से एक था, लेकिन उसे फिर से पकड़ लिया गया था। फिलिस्तीनियों में उसकी लोकप्रियता का कारण यह है कि वह दूसरे इंतिफादा (2000-2005) के दौरान इजराइल की तरफ से किए हत्या की कई कोशिशों के बाद भी बच गया था।

———————————-

इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

हमास ने 3 इजराइली बंधक रिहा किए:रेड क्रॉस की मदद से इजराइल पहुंचे; 183 फिलिस्तीनी कैदी भी हुए आजाद

हमास ने सीजफायर समझौते के तहत शनिवार को इजराइल के 3 बंधक यार्डेन बिबास (35), ओफर काल्डेरोन (54) और कीथ सीगल (65) को रिहा कर दिया है। BBC के मुताबिक इन्हें रेड क्रॉस की मदद से इजराइली सेना को सौंपा गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -