तेल अवीव/रामल्ला2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने रविवार को दावा किया कि उसने वेस्ट बैंक (फिलिस्तीन) में पिछले दो हफ्तों में सैन्य अभियान के दौरान 50 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकियों को मार गिराया है।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने इन आतंकियों में से 35 को जेनिन, तुलकारेम और तामुन इलाकों में मारा है, जबकि 15 ड्रोन हमलों में मारे गए हैं।
IDF के इन हमलों का आम नागरिक भी शिकार बने हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। IDF ने अपनी गलती कबूली भी है। इजराइल ने 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। 40 हजार से ज्यादा हथियार बरामद किए। 80 से ज्यादा विस्फोटकों को निष्क्रिय किया गया है।
इजराइल ने इसे ऑपरेशन आयरन वॉल नाम दिया है। इसे 21 जनवरी को शुरू किया गया था, जो अगले कई हफ्तों तक चलेगा।
इस दौरान 23 से ज्यादा इमारतों को ध्वस्त भी किया गया।
नेतन्याहू बोले- हम मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल सकते हैं
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस दौरे को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा,
हम मिडिल ईस्ट का नक्शा फिर से बदल सकते हैं। हमने जंग के दौरान लिए फैसलों से यहां की तस्वीर पहले ही बदल दी है। हमारे सैनिक की बहादुरी और हमारे फैसले यहां नक्शे को फिर से बना रहे हैं।
हमास की कैद से इजराइल के 13 बंधक रिहा
हमास ने सीजफायर समझौते के तहत शनिवार को इजराइल के 3 बंधक यार्डेन बिबास (35), ओफर काल्डेरोन (54) और कीथ सीगल (65) को रिहा कर दिया है। BBC के मुताबिक इन्हें रेड क्रॉस की मदद से इजराइली सेना को सौंपा गया।
ये तीनों इजराइल पहुंच गए हैं। तीनों को हेलिकॉप्टर से इजराइल लाया गया। इनके बदले में इजराइल ने 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है।
पिछले हफ्ते समझौते के प्रभावी होने के बाद से अब तक कुल 13 इजराइली और 5 थाई बंधकों को रिहा किया जा चुका है।
———————-