Wednesday, July 2, 2025

US India Illegal Immigrants Deportation Case; Amritsar Airport | Military Aircraft | अमेरिका से जबरन भेजे भारतीयों का क्या होगा: कनाडा, इंग्लैंड समेत 20 देशों में नहीं जा सकेंगे, 4 तरह की कानूनी कार्रवाई भी संभव – Amritsar News

- Advertisement -


अमेरिका से अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किए अवैध प्रवासी भारतीयों को पंजाब पुलिस की गाड़ियों से घर तक छोड़ा गया।

क्या आपके जहन में भी यह सवाल है कि अमेरिका से लौटाए गए अवैध प्रवासी भारतीयों पर भारत में कोई केस होगा? क्या ये दोबारा अमेरिका जा पाएंगे? क्या इनकी पुलिस जांच होगी? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब रिटायर्ड DGP विक्रम सिंह और सुप्रीम कोर्ट के वकील विराग गुप

.

उन्होंने बताया है कि इन सभी के बायोमेट्रिक स्कैन लिए गए हैं। भविष्य में अगर ये वैध दस्तावेज पर भी अमेरिका जाने का प्रयास करेंगे तो वीजा नहीं मिलेगा। कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन समेत 20 अन्य देशों में भी नहीं जा पाएंगे, क्योंकि अमेरिका की वीजा नीति करीब 20 देश फॉलो करते हैं।

ग्राफिक में समझिए सभी सवालों के जवाब…

हरियाणा-पंजाब में डंकी रूट चला रहे गिरोह पर कार्रवाई होगी अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है। अब भारत सरकार का गृह मंत्रालय हरियाणा और पंजाब में उन लोगों पर सख्त एक्शन की तैयारी करने में जुटा है, जिनकी बदौलत ऐसी स्थितियां बनी हैं।

दैनिक भास्कर को मिली अहम जानकारी के मुताबिक, दोनों राज्यों की सरकारों से ऐसे 237 लोगों की लिस्ट मांगी गई है, जो भारत से आर्थिक अपराध यानी विभिन्न लोगों से लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी कर विदेश भाग गए हैं और सरकार के पास विभिन्न शिकायतें दर्ज हैं।

अब जानिए अमेरिका के डिपोर्टेशन में आए ट्विस्ट…

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान बुधवार (5 फरवरी) को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इनमें हरियाणा और गुजरात के 33-33, पंजाब के 30 लोग भी शामिल थे। दोपहर 2 बजे अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा।

यहां करीब साढ़े 3 घंटे तक डिपोर्ट हुए लोगों की वैरिफिकेशन हुई। शाम करीब साढ़े 5 बजे लोगों की घर वापसी शुरू हुई। इन्हें डिपोर्ट करने के मामले में 4 ट्विस्ट सामने आए। डिपोर्ट हुए भारतीयों की संख्या और उनके अमृतसर पहुंचने की टाइमिंग में भी लगातार बदलाव देखने को मिला।

अब विस्तार से 4 ट्विस्ट के बारे में पढ़िए…

1. पहले 205 भारतीय बताए गए, लिस्ट 186 की, पहुंचे 104 अलग-अलग रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई कि अमेरिका ने कुल 205 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट किया है। ये सभी विमान में लाए जा रहे हैं। हालांकि, 10 बजने तक 186 भारतीयों की लिस्ट सामने आ गई, जिसके बाद दावा किया गया कि 186 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है।

मगर, दोपहर 2 बजे अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी बचे लोग कहां हैं और कब डिपोर्ट किए जाएंगे। वहीं, अमृतसर पहुंचे 104 लोगों के एयरपोर्ट पर दस्तावेज की जांच करने के बाद उन्हें घरों की तरफ रवाना कर दिया गया।

2. US मिलिट्री के विमान के पहुंचने की टाइमिंग बदली 104 भारतीयों के लेकर पहुंचे US मिलिट्री के विमान की टाइमिंग को लेकर लगातार बदलाव देखने को मिला। पहले बताया गया कि विमान सुबह 8 से 9 बजे के बीच अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसके बाद इसकी टाइमिंग 1 बजे की बताई गई, लेकिन विमान एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे लैंड हुआ। विमान के पास अमेरिकी सेना के जवान तैनात किए गए थे। 104 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट स्थित एयरफोर्स के एयरबेस के गेट से बाहर निकाला गया।

अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर में एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा।

3. पैसेंजर टर्मिनल के बजाए एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा विमान पहले माना जा रहा था कि अमेरिकी मिलिट्री का विमान अमृतसर के पैसेंजर टर्मिनल पर उतारा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विमान पैसेंजर टर्मिनल के बजाय एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। यानी डिपोर्ट हुए लोगों को आम नागरिकों की तरह ट्रीट नहीं किया गया।

इस दौरान वहां कड़ी सुरक्षा रही। वहां पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी। मीडिया को भी आधा किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। वहीं, इसका पैसेंजर टर्मिनल पर असर नहीं दिखा। यहां रूटीन की तरह सारा काम हुआ। एयरपोर्ट पर वायुसेना के एंट्री गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई थी।

अमृतसर एयरपोर्ट पर जब अमेरिकी मिलिट्री का विमान पहुंचा तो वहां पर डिपोर्ट हुए भारतीयों को ले जाने के लिए बसें लाई गईं।

4. परिवार को आने से रोका, डिपोर्ट हुए लोगों को पुलिस घर ले गई इस मामले में चौथा ट्विस्ट यह रहा कि डिपोर्ट हुए लोगों के परिवार को एयरपोर्ट आने से रोक दिया गया। पहले कहा गया था कि वे अपने परिजनों को एयरपोर्ट के बाहर से साथ ले जा सकते हैं। हालांकि, जब वे डिपोर्ट होकर एयरबेस पर पहुंचे तो किसी के परिजन वहां नहीं पहुंचे। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस ने उनको आने से रोक दिया। उन्हें कड़ी सुरक्षा में पुलिस वाले ही घर छोड़ने के लिए पहुंचे।

अमृतसर एयरपोर्ट से पंजाब के लोगों को पुलिस की गाड़ी में घर पहुंचाया गया।

———————-

अमेरिका से डिपोर्ट लोगों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

अमेरिका से डिपोर्ट पंजाबियों के परिवारों की कहानी:जमीन-गहने बेचे, ब्याज पर कर्ज उठाया, 50 लाख तक खर्चे, सारी उम्मीदें टूटीं

अमेरिका से कल (5 फरवरी) को जिन 30 पंजाबियों को डिपोर्ट किया गया, वे डंकी रूट से US पहुंचे थे। इसके लिए उन्होंने 40 से 50 लाख तक खर्च किए। किसी ने जमीन-गहने बेचे तो किसी ने मोटे ब्याज पर लाखों का कर्ज लिया। परिवार को उम्मीद थी कि अमेरिका पहुंचने के बाद उनके हालात बदल जाएंगे। कर्जा भी चुका देंगे। जमीन भी खरीद लेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

अमेरिका से डिपोर्ट हरियाणा के लोगों की कहानी:परिवारों ने जमीनें बेचीं, कर्ज लिया; एक के परिजनों को पता नहीं बेटा कैसे विदेश पहुंचा

हरियाणा के 33 लोगों की अमेरिका से वतन वापसी हुई। आरोप है कि ये सभी अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे थे। बुधवार (5 फरवरी) को अमेरिका एयरफोर्स का विमान इन्हें लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

अमेरिका ने 104 भारतीयों को जबरन भारत भेजा, इनमें पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग

अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों का जबरन डिपोर्ट कर दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर के एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -