Thursday, July 3, 2025

Trump said- I am serious about making Canada an American state | ट्रम्प बोले- कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने पर सीरियस हूं: बोले- ऐसा करना बेहतर होगा, हम 200 अरब डॉलर की सब्सिडी दे रहे

- Advertisement -


वॉशिंगटन5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने को लेकर सीरियस है। फॉक्स न्यूज चैनल के ब्रेट बैयर ने ट्रम्प से सवाल किया था क्या कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने की उनकी मंशा सच है।

इसके जवाब में ट्रम्प ने हामी भरते हुए कहा कि, हां यह सच है। उन्होंने कहा,

QuoteImage

मुझे लगता है कि कनाडा 51वें राज्य के रूप में ज्यादा बेहतर रहेगा, क्योंकि हम कनाडा के साथ हर साल 200 अरब डॉलर का नुकसान उठा रहे हैं। और मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।

QuoteImage

ट्रम्प ने कनाडा के साथ ट्रेड में होने वाले 200 अरब डॉलर के घाटे को राज्यों को मिलने वाली सब्सिडी जैसा बताया। ट्रम्प इससे पहले भी कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कह चुके हैं।

ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद नवंबर 2024 में फ्लोरिडा में ट्रूडो से मुलाकात की थी। इस दौरान भी ट्रम्प ने मजाक में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का ऑफर दिया था।

ट्रूडो भी बोले- ट्रम्प सीरियस, संसाधनों पर कब्जा चाहते हैं

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार, 7 फरवरी को बिजनेस और लेबर संगठनों के साथ एक बंद कमरे में बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रम्प की कनाडा को अमेरिका में मिलाने की इच्छा को सीरियस बताया था। CBC की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने कहा कि,

QuoteImage

ट्रम्प कनाडा के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा चाहते हैं। मिस्टर ट्रम्प के दिमाग में यह बात है कि इसका सबसे आसान तरीका हमारा देश हड़प लेना है। मेरी उनसे बातचीत के दौरान यह समझ आया कि वे हमारे संसाधनों से अच्छी तरह परिचित हैं और इनका लाभ उठाना चाहते हैं।”

QuoteImage

अमेरिका कनाडा बॉर्डर के आर्टिफिशियल लाइन बता चुके हैं

पिछले महीने 7 जनवरी को फ्लोरिडा में मीडिया से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा कि आप (कनाडा) दोनों देशों के बीच खींची गई आर्टिफिशियल लाइन से छुटकारा पा लें। यह यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बेहतर होगा। यह कनाडा और अमेरिका के लिए एक बड़ी बात होगी।

ट्रम्प ने कनाडा के मिलिट्री खर्च को लेकर कहा था,

QuoteImage

उनके पास बहुत छोटी सेना है। वो हमारी सेना पर निर्भर हैं। लेकिन उन्हें इसके लिए भुगतान करना होगा।

QuoteImage

हालांकि ट्रम्प ने साफ कर दिया कि वो कनाडा पर कंट्रोल के लिए किसी भी तरह के मिलिट्री पावर का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने मिलिट्री की जगह इकोनॉमिक पावर इस्तेमाल करने की बात कही।

———————-

कनाडा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

‘कनाडा की PM बनी तो अवैध प्रवासियों को बाहर करूंगी’:भारतवंशी रूबी डल्ला बोलीं- इंडिया से रिश्ते सुधारूंगी, ट्रम्प से डील करना जानती हूं

‘कनाडा में जो भी गलत रास्ते से आते हैं, मैंने हमेशा उन्हें डिपोर्ट करने की बात कही है। हम उन्हें डिपोर्ट करेंगे। यहां आने के बहुत सारे लीगल रास्ते हैं।’

डॉ. रूबी ढल्ला भारतीय मूल की कनाडाई सिटिजन हैं। प्रधानमंत्री पद की दावेदार हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -