Thursday, July 3, 2025

Vivo चुपके से लाया 6500mAh वाला दमदार फोन, लोगों को दीवाना बनाएगा इसका 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

- Advertisement -

वीवो Y300 प्रो को कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसके मिड-रेंज होने के बावजूद इसमें दमदार 6500mAh बैटरी दी जाती है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच की डिस्प्ले मिलता है, और ये स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC पर काम करता है. बता दें कि फिलहाल इस फोन को चीन में पेश किया गया है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा. वीवो Y300 प्रो की कीमत टॉप-एंड 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) रखी गई है.

वहीं इसके 12GB + 256GB, 8GB + 256GB और 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः CNY 2,199 (लगभग 26,000 रुपये), CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये), और CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) है. ग्राहक इस फोन को चार कलर ऑप्शन और चार रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-फोन स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट साफ करते हुए 90% लोग करते हैं ये गलतियां, फिर हमेशा के लिए बर्बाद होता है मोबाइल!

Vivo Y300 में फीचर्स के तौर पर 6.77 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,392 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz, 90Hz और 120Hz के बीच है. इसमे 5,000nits की पीक ब्राइटनेस मिलता है. ये फोन 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC और एड्रेनो 710 GPU के साथ 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है.

कैमरे के तौर पर वीवो Y300 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

पावर के लिए फोन में 6,500mAh बैटरी मिलती है, और ये 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वीवो Y300 प्रो पर कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ 5.1, GPS/AGPS, ग्लोनास, गैलीलियो और वाई-फाई शामिल हैं.

इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है. ऑथेंटिकेशन के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -