Wednesday, July 2, 2025

देखने में बहुत खूबसूरत लगता है Redmi का नया बजट फोन, मिलती है 5,160mAh की बैटरी और बड़ा डिस्प्ले

- Advertisement -


शाओमी के फैंस को हमेशा कंपनी के नए फोन का इंतजार रहता है. अब कंपनी के सब-ब्रांड ने नया रेडमी फोन रेडमी 14C पेश कर दिया है. ये कंपनी का बजट फोन का है लेकिन अभी इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट, 6.88-इंच LCD स्क्रीन,18W चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने अभी तक रेडमी 14C की कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन फोन चेकिया (Czechia) में उपलब्ध है. इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CZK 2,999 (लगभग 11,100 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि 8GB+256GB वेरिएंट इसकी कीमत CZK 3,699 (लगभग 13,700 रुपये) है.

Redmi 14C में 6.88-इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिलती है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 450nits पीक ब्राइटनेस है. ये फोन एक डुअल-सिम (नैनो+नैनो) के साथ आता है जिसके टॉप पर कंपनी की हाइपर OS स्किन के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है. ये फोन मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

कैसा है फोन का कैमरा?
कैमरे के तौर पर Redmi 14C में f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है. इस स्मार्टफोन पर एक दूसरा लेंस भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Photo: Mi Global

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

Redmi 14C में पावर के लिए 5,160mAh की बैटरी दी जाती है और ये 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, लेकिन फोन के साथ पावर एडॉप्टर नहीं आता है. Redmi 14C पर 256GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

ग्राहक Redmi 14C को ड्रीमी पर्पल, मिडनाइट ब्लैक, सेज ग्रीन और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. कंपनी ने अभी तक भारत में फोन को लॉन्च करने की कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताई है. हालांकि उम्मीद है कि भारत में भी ये फोन जल्दी ही पेश कर दिया जाएगा.

Tags: Mobile Phone, Xiaomi Redmi



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -