Friday, July 4, 2025

MS Dhoni; CSK VS RR IPL LIVE Score Update| Ruturaj Gaikwad Ravindra Jadeja | CSK Vs RR: दोनों टीमें दिल्ली में पहली बार आमने-सामने होंगी; चेन्नई-राजस्थान टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

इस सीजन RR और CSK दूसरी बार आमने-सामने होंगी। 30 मार्च को गुवाहाटी स्टेडियम में राजस्थान ने 6 रन से जीत दर्ज की थी।

राजस्थान का सीजन में यह आखिरी मैच होगा। टीम ने 13 मैच में मात्र 3 जीत हासिल की है और नौवें पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपना 13वां मैच खेलेगी। CSK इस सीजन में 9 हार के बाद पॉइंट्स टेबल के आखिरी नंबर पर है। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीम पहली बार आमने-सामने होंगी।

मैच डिटेल्स, 62वां मैच CSK Vs RR तारीख- 20 मई स्टेडियम- अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हेड टु हेड में चेन्नई का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 30 मुकाबले में CSK का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई को 16 और RR को 14 मैचों में जीत मिली है। हालांकि 2022 से हुए अब तक दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों में RR को चार मैचों में जीत मिली है।

नूर IPL-18 के सेकेंड टॉप विकेट टेकर

चेन्नई के लिए सीजन का सबसे बड़ा पॉजिटिव अफगानी चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद की बॉलिंग है। टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन नूर 12 मैचों में 20 विकेट लेकर सीजन के सेकेंड टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनका बेस्ट परफॉरमेंस 18 रन देकर 4 विकेट है।

बैटिंग डिपार्टमेंट में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे टीम के लिए बेस्ट बल्लेबाज है। उन्होंने 12 मैच में 301 रन बनाए हैं। दुबे के अलावा कोई भी बैटर 300+ रन नहीं बना सका है। वहीं टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा के लिए इस साल का IPL कुछ खास नहीं रहा है।

हालांकि RR के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को जडेजा 3 बार आउट कर चुके हैं, जबकि सैमसन उनके खिलाफ सिर्फ 131 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। जडेजा ने वनिंदु हसरंगा को भी 3 बार आउट किया है, जबकि शिमरोन हेटमायर भी उनका दो बार शिकार हो चुके हैं।

यशस्वी शानदार फॉर्म में

राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। वह मौजूदा सीजन में अब तक 13 पारियों में 43.58 की औसत और 158.00 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बना चुके हैं। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने उनका बखूबी साथ निभाया है। वे 6 मैच में 219+ स्ट्राइक रेट से 195 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है।

टीम के मिडिल ऑर्डर का खराब प्रदर्शन जारी है। टीम ने एक गलती बार-बार दोहराई है। जैसे कि रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम ने शुरुआती 5 ओवर में 70 से अधिक रन बनाए लेकिन टीम फिर भी मैच हार गई।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में जोफ्रा आर्चर के न होने से टीम समस्या से जूझ रही है। पिछले मैच में टीम से फजलहक फारुकी, क्वेना मफाका और तुषार देशपांडे महंगे साबित हुए थे। श्रीलांकाई स्पिनर महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा भी उम्मीद के मुताबिक टीम के लिए नहीं खेल सके हैं।

पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। कई बार दूसरी इनिंग में यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अब तक 95 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 मैच जीते हैं। जबकि दूसरी इनिंग वाली टीम ने 47 मुकाबले अपने नाम किए हैं। बाकी बचे 3 मैच नो रिजल्ट रहे हैं।

यहां पहली पारी का औसत स्कोर 174 है। जबकि किसी टीम के द्वारा बनाया गया हाईएस्ट टोटल 266 रन है। स्टेडियम का हाईएस्ट रन चेज 219 है।

वेदर कंडीशन

चेन्नई और राजस्थान के मैच में बारिश की संभावना न के बराबर है। हालांकि फैंस और खिलाड़ियों को गर्मी जरुर परेशान करेगी। आज दिल्ली में तापमान 45 डिग्री से लेकर 39 डिग्री के बीच रह सकता है।

पॉसिबल प्लेइंग-12

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीश पथिराना और शिवम दुबे।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वनिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी और युद्धवीर सिंह चरक।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL का गणित हैदराबाद की जीत ने लखनऊ को बाहर किया:दिल्ली-मुंबई में प्लेऑफ के चौथे स्थान की जंग; आज यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 61 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की जीत ने लखनऊ सुपरजायंट्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। GT, RCB और PBKS ने अंतिम-4 में जगह बना ली है, चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स में भिड़ंत है। पूरी खबर ​​​​​​​

IPL मैच मोमेंट्स अभिषेक-दिग्वेश के बीच मैदान पर हुई तीखी नोकझोंक:मार्श को मिले 4 जीवनदान, मलिंगा ने पंत का एक हाथ से डाइविंग कैच लपका

IPL के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया।

सोमवार को रोचक मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। छठे ओवर में मिचेल मार्श का छक्का स्टेडियम में मौजूद कार पर जा लगा। दिग्वेश राठी के नोट बुक सेलिब्रेशन के बाद अभिषेक शर्मा के साथ उनकी बहस हुई। ईशान मलिंगा ने ऋषभ पंत का एक हाथ से कैच लपका। मिचेल मार्श को 4 जीवनदान मिले। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -