Friday, July 4, 2025

Yashasvi has 523 runs, Noor has 20 wickets, Jadeja-Samson can get more points; Know who to choose as captain? dainik bhaskar fantasy 11 | CSK Vs RR फैंटेसी-11: यशस्वी के नाम 523 रन, नूर के 20 विकेट, जडेजा-सैमसन दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?

- Advertisement -


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Yashasvi Has 523 Runs, Noor Has 20 Wickets, Jadeja Samson Can Get More Points; Know Who To Choose As Captain? Dainik Bhaskar Fantasy 11

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 62वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

इस सीजन RR और CSK दूसरी बार आमने-सामने होंगी। 30 मार्च को गुवाहाटी स्टेडियम में राजस्थान ने 6 रन से जीत दर्ज की थी।

राजस्थान का सीजन में यह आखिरी मैच होगा। टीम ने 13 मैच में मात्र 3 जीत हासिल की है और नौवें पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपना 13वां मैच खेलेगी। CSK इस सीजन में 9 हार के बाद पॉइंट्स टेबल के अंतिम नंबर पर है।

स्टोरी में CSK Vs RR मैच की फैंटेसी-11…

सैमसन को बना सकते हैं विकेटकीपर

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपर चुना जा सकता है। संजू चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वे अबतक 8 मैचों में 244 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 66 रन रहा।

किन बैटर्स को चुने

  • यशस्वी जायसवाल: राजस्थान के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 13 मैच में 523 रन बनाए हैं।
  • वैभव सूर्यवंशी: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान के लिए 200+ स्ट्राइक रेट से 195 रन बना चुके हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है।
  • आयुष म्हात्रे: चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड के रिप्लेसमेंट आयुष म्हात्रे ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया है। म्हात्रे 5 मैच में 163 रन बना चुके हैं। उनका बेस्ट 94 रन है।
  • उर्विल पटेल: CSK के पिछले मैच से डेब्यू करने वाले उर्विल पटेल को आप अपनी टीम में चुन सकते हैं। उर्विल ने अपने पहले मैच में 281 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
  • डेवाल्ड ब्रेविस: चेन्नई के लिए 4 मैच में 126 रन बनाने वाले डेवाल्ड शानदार फॉर्म में हैं। वे सीजन में एक फिफ्टी भी लगा चुके हैं।

किन ऑलराउंडर्स को चुने

  • रवींद्र जडेजा: ऑलराउंडर्स की लिस्ट रवींद्र जडेजा को चुना जा सकता है। जडेजा ने 12 मैच में 279 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी लिए हैं।
  • वनिंदु हसरंगा: RR के स्पिनर हसरंगा 10 मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.30 का रहा है।

किन बॉलर्स को चुने

  • नूर अहमद: चेन्नई के लिए सीजन का सबसे बड़ा पॉजिटिव अफगानी चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद की बॉलिंग है। नूर 12 मैचों में 20 विकेट लेकर सीजन के सेकेंड टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं।
  • खलील अहमद: CSK के लेफ्ट आर्म पेसर खलील 12 मैच में 14 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 29 रन देकर 3 विकेट रहा है।
  • आकाश मधवाल: RR के लिए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट आकाश मधवाल को बतौर बॉलर टीम में चुना जा सकता है।

कप्तान किसे चुनें?

राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल को कप्तान और चेन्नई के नूर अहमद को उपकप्तान बना सकते हैं। इनके अलावा मथीश पथिराना, ध्रुव जुरेल और रियान पराग को टीम में चुना जा सकता है।

नोट- फैंटेसी-11 में टीम बनाते समय रिस्क का ध्यान रखें। दैनिक भास्कर में संभावित टीम दी जा रही है, फाइनल टीम अपनी सोच के आधार पर ही बनाएं।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -