Friday, July 4, 2025

PV Sindhu; Malaysia Masters 2025 Update | HS Prannoy Karunakaran | मलेशिया मास्टर्स 2025, दो बार की चैंपियन सिंधु बाहर: वियतनाम की गुयेन ने हराया; प्रणय, करुणाकरण अगले दौर में पहुंचे

- Advertisement -


  • Hindi News
  • Sports
  • PV Sindhu; Malaysia Masters 2025 Update | HS Prannoy Karunakaran

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रणय ने जापान के केंटा निशिमोटो को 19-21 21-17 21-16 से हराया।

दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स 2025 से बाहर हो गई हैं। वहीं, एचएस प्रणय और सतीश करुणाकरण ने शानदार जीत दर्ज करते हुए मेंस सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले दौर में भारतीय शटलर प्रणय ने जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोटो को एक घंटे 22 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 19-21 21-17 21-16 से हराया।

सिंधु का खराब फॉर्म जारी करुणाकरण ने चीनी ताइपे के तीसरी सीड चोउ टिएन चेन को सिर्फ 39 मिनट में 21-13 21-14 से हराकर उलटफेर किया। भारत के मेंस शटलरों के लिए यह अच्छा दिन रहा क्योंकि आयुष शेट्टी भी कनाडा के ब्रायन यांग को 20-22, 21-10, 21-8 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए।

लेकिन, सिंधु का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सुपर 500 टूर्नामेंट की शुरुआती बाधा को पार करने में विफल रहीं और वियतनाम की गुयेन थुई लिन्ह से 11-21, 21-14, 15-21 से हार गईं।

गुयेन थुई लिन्ह ने सिंधु को 21-11, 14-21, 21-15 से हराया।

सिंधु ने दो बार जीता है मलेशिया मास्टर्स का खिताब मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2009 से खेला जा रहा है। यह एक एनुअल बैडमिंटन टूर्नामेंट है। पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स में सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी है। उन्होंने दो बार विमेंस सिंगल्स का खिताब जीता है। साइना नेहवाल ने एक बार जीता है। वहीं, मेंस सिंगल्स में एसएच प्रणय ने एक बार 2023 में यह टाइटल जीता है।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वैभव ने धोनी के पैर छुए:धोनी और सैमसन के टी-20 में 350 छक्के पूरे

IPL-18 के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी की बदौलत 17 बॉल रहते RR ने टारगेट हासिल कर लिया। मंगलवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। एमएस धोनी और संजू सैमसन ने टी-20 में अपने 350 छक्के पूरे किए। नूर अहमद की फ्री-हिट बॉल पर सिक्स लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने फिफ्टी पूरी की। आयुष म्हात्रे तुषार देशपांडे को हैट्रिक चौके लगाने के बाद अगली बॉल पर आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -