Friday, July 4, 2025

Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch Date: लॉन्च डेट से लेकर कीमत और प्री-ऑर्डर तक, जानें सब कुछ

- Advertisement -


Last Updated:

Samsung Galaxy Z Fold 7 का भारत में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस फोन की लॉन्च डेट, प्री-ऑर्डर, कीमत, कैमरा और चिपसेट से जुड़ी सारी जानकारी अब सामने आ गई है. आइए जानते हैं इस फोन के …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy Z Fold 7 की कीमत Rs 1,69,990 होगी.
  • Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू.
  • Galaxy Z Fold 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.
नई द‍िल्‍ली. Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Flip 7 की लॉन्चिंग बस एक हफ्ते से थोड़ी ज्यादा समय में होने वाली है और इन डिवाइसों के बारे में कई लीक ऑनलाइन सामने आ चुके हैं. दोनों स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो चुके हैं. Samsung ने अपने अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए Galaxy Unpacked 2025 इवेंट से पहले प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. इस बीच, यहां Galaxy Z Fold 7 की भारत में लॉन्च डेट, प्री-ऑर्डर डिटेल्स, कीमत के अनुमान और मेन फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

Samsung Galaxy Z Fold 7 की कीमत:
Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में Rs 1,69,990 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है. वहीं, Galaxy Z Flip 7 के Rs 98,990 की कीमत पर भारतीय बाजार में आने की अफवाह है. दोनों डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर अभी लाइव हैं, जिसमें सिर्फ Rs 1,999 की शुरुआती भुगतान के साथ Rs 5,999 तक के आकर्षक लाभ मिल रहे हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 7 का कैमरा:
Samsung ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज के जर‍िए अपने आने वाले Galaxy Z Fold 7 के AI-पावर्ड कैमरा क्षमताओं की झलक दिखाई है. हालांकि डिवाइस का नाम स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है, वीडियो में नए फोल्डेबल फोन का संकेत मिलता है, जिसमें बुक-स्टाइल डिज़ाइन है. स्मार्टफोन में वर्टिकल अलाइनमेंट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है, जो इसके पहले के हैंडसेट के समान ही है.

Samsung Galaxy Z Fold 7 के AI फीचर्स:
कंपनी के अनुसार, Galaxy Z Fold 7 में उन्नत AI क्षमताएं होंगी जो टेक्स्ट और मल्टीमॉडल इनपुट्स को प्रोसेस कर सकेंगी. कैमरा इंटरफेस को और भी सहज बनाया गया है, जिससे यूजर्स को जो वे देख रहे हैं उसे समझने और इंटरैक्ट करने में मदद मिलेगी. इसका मतलब है कि नए Galaxy AI फीचर्स सीधे कैमरा ऐप से एक्सेस किए जा सकेंगे.

Samsung Galaxy Z Fold 7 का परफॉर्मेंस:
इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 4,400mAh की बैटरी होगी, जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होने की अफवाह है, जो खुलने पर सिर्फ 3.9mm और बंद होने पर 8.9mm मोटा होगा. हाल ही में Samsung ने इस आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्लिम और स्लीक डिजाइन को भी टीज किया है.

hometech

Samsung Galaxy Z Fold 7: लॉन्च डेट से लेकर कीमत और प्री-ऑर्डर तक, जानें सब कुछ



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -