Thursday, July 3, 2025

50MP सेल्‍फी कैमरा और 120Hz AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले के साथ लॉन्‍च हुआ Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro, जानें कीमत

- Advertisement -


Last Updated:

Oppo ने भारत में अपने दो हैंडसेट लॉन्‍च कर द‍िए हैं. इनकी ब‍िक्री 8 जुलाई से Amazon, Flipkart और Oppo स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी. लॉन्च ऑफर्स में कैशबैक, EMI ऑप्शंस और अतिरिक्त लाभ शामिल हैं. फोन की कीमत से लेकर स्‍पेस‍िफ‍िकेशन तक के बारे में जान‍िये.

Oppo ने आधिकारिक रूप से भारत में अपनी Reno 14 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G शामिल हैं. दोनों स्मार्टफोन्स में 50MP का फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस के साथ और 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, जो फोटोग्राफी और मल्टीमीडिया को प्राथमिकता देने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. ये डिवाइस 8 जुलाई से Amazon, Flipkart और Oppo स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. लॉन्च ऑफर्स में कैशबैक, EMI ऑप्शंस और अतिरिक्त लाभ शामिल हैं.

भारत में Oppo Reno 14 5G की कीमत: Oppo Reno 14 5G के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत Rs 37,999 है. वहीं 12GB + 256GB मॉडल के लिए Rs 39,999 है. जबक‍ि इसके 12GB + 512GB मॉडल के लिए Rs 42,999 है.

Oppo Reno 14 Pro की कीमत: इसके प्रो मॉडल के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 49,999 है. वहीं 12GB + 512GB वेरिएंट Rs 54,999 में लॉन्‍च क‍िया गया है. खरीदार पहले बिक्री के लिए खास EMI ऑप्‍शन का लाभ उठा सकते हैं, Reno 14 के लिए Rs 2,111/माह से शुरू और Pro वेरिएंट के लिए Rs 2,777/माह से शुरू है.

Oppo Reno 14 सीरीज कहां से खरीद पाएंगे: दोनों मॉडल 8 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. Oppo की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon India, और Flipkart से खरीद सकते हैं. खरीदार चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक या 0% डाउन पेमेंट विकल्प का लाभ उठा सकते हैं.

Oppo Reno 14 सीरीज पर लॉन्च ऑफर: Oppo Upgrade के साथ Rs 5,000 तक का एक्सचेंज बोनस म‍िल रहा है. 180 दिनों की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और एक्‍स्‍ट्रा वारंटी म‍िल रही है. Google One (2TB + Gemini Advanced) की 3 महीने की मुफ्त मेम्‍बरश‍िप म‍िल रही है. Jio प्रीपेड प्लान (₹1,199) के साथ 6 महीने के लिए 10 OTT ऐप्स का मुफ्त एक्सेस म‍िल रहा है.

दोनों फोन में AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन रंग और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है. Reno 14 में 6.59-इंच की स्क्रीन है, जबकि Pro वर्जन में 6.83-इंच का बड़ा पैनल है. दोनों में 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज है, साथ ही माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट भी है. Reno 14 में MediaTek Dimensity 8350 SoC है, जबकि Pro वेरिएंट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Dimensity 8450 चिपसेट है.

सबसे खास फीचर है 50MP का फ्रंट कैमरा, जो ऑटोफोकस के साथ आता है और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. पीछे की तरफ, Reno 14 में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है (50MP वाइड + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP टेलीफोटो), जबकि Pro मॉडल में वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो शॉट्स के लिए तीन 50MP सेंसर हैं, साथ ही 2-एक्सिस OIS भी है.

Reno 14 Pro में 6200mAh की बैटरी है, जो 80W SUPERVOOC वायर्ड और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं, स्टैंडर्ड Reno 14 में 6000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.<br />

दोनों डिवाइस ColorOS 15 पर चलते हैं, और इनमें Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6, NFC और eSIM सपोर्ट है. बेहतरीन इमेजिंग, हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले और लॉन्च ऑफर्स के साथ, Reno 14 सीरीज Oppo के प्रीमियम मिडरेंज लाइनअप को भारत में और मजबूत बनाती है.

hometech

50MP सेल्‍फी कैमरा और 120Hz AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले के साथ लॉन्‍च हुआ Oppo Reno 14



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -