Last Updated:
BTech Admission 2025 : बीटेक एडमिशन में कंप्यूटर साइंस ब्रांच की कट-थ्रोट डिमांड के बीच एक सवाल उठ रहा है- क्या सिर्फ CSE में पढ़ाई ही हाई सैलरी और करियर सक्सेस की गारंटी है? आइए जानते हैं सुंदर पिचाई, सत्य नडे…और पढ़ें
BTech Admission : सुंदर पिचाई को IIT खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस ब्रांच नहीं मिली थी.
हाइलाइट्स
- सुंदर पिचाई 12वीं के बाद IIT से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते थे.
- IIT-JEE में अच्छी रैंक न होने के चलते मेटलर्जिकल ब्रांच मिली थी.
- सत्य नडेला ने भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था.
गूगल के मौजूदा सीईओ सुंदर पिचाई से लेकर कई टेक और बिजनेस टाइकून हैं, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस की बजाए किसी और ब्रांच से बीटेक किया. आज वह अपने फील्ड में टॉप पर हैं. दरसल, कोई भी ब्रांच चाहे वह कंप्यूटर साइंस हो या कोई और, अपने आप में सफलता और हाई सैलरी की गारंटी नहीं देती है. सफलता और बड़ी सैलरी का असली आधार स्किल, समझदारी से मौके पहचानने की क्षमता, नेटवर्किंग और लगातार सीखते रहने की इच्छा है. आइए जानते हैं सुंदर पिचाई समेत कुछ दिग्गजों के बारे में, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में बीटेक नहीं किया है.
सुंदर पिचाई को नहीं मिली थी कंप्यूटर साइंस ब्रांच
सुंदर पिचाई ने बीटेक के बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैटेरियल साइंस में मास्टर्स और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से MBA किया.
सत्य नडेला, CEO माइक्रोसॉफ्ट
राजेश गोपीनाथन, पूर्व CEO, टीसीएस
दिग्गज कंपनी टीसीएस के पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन ने भी कंप्यूटर साइंस की बजाए इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक एनआईटी त्रिची से किया था. इसके बाद उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से पीजीडीएम किया. टीसीएस में 25 साल काम करने के बाद सीईओ बने और अरबों डॉलर का बिजनेस संभाला.
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें