Thursday, July 3, 2025

Gautam Gambhir; Rohit Sharma Virat Kohli Retirement | IND ENG Test | रोहित-कोहली के बिना मुश्किल होगी, लेकिन युवाओं को मौका मिलेगा-गंभीर: भारतीय कोच ने कहा- रिटायरमेंट निजी मामला, किसी को फैसला लेने का अधिकार नहीं

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने माना है कि रोहित-विराट की गैर मौजूदगी टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी। लेकिन यह युवाओं के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा। दोनों के जाने के बाद भारत को नए टेस्ट कप्तान की जरूरत भी होगी। इन दोनों की जगह लेना आसान नहीं होगा।

रोहित-कोहली के संन्यास पर गंभीर ने सीएनएन न्यूज 18 से कहा, ‘मेरा मानना है कि आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह व्यक्तिगत फैसला है। किसी और को हक नहीं है। कोच हो, चयनकर्ता या देश में कोई और, क्या किसी को किसी को भी यह बताने का अधिकार है कि उसे कब संन्यास लेना है और कब नहीं। यह खुद का फैसला होता है।’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके 5 दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि रोहित-कोहली ने कोच गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर के कारण रिटायरमेंट लिया है।

गंभीर ने कहा-

QuoteImage

हम अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना जाएंगे। कई बार मुझे लगता है कि यह दूसरे खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका भी है।

QuoteImage

गंभीर ने इसकी तुलना चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत से की, जो जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मिली थी। उन्होंने कहा-

QuoteImage

यह कठिन होगा, लेकिन ऐसे खिलाड़ी होंगे। जो जिम्मेदारी लेने को तैयार होंगे। यह सवाल मुझे चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भी पूछा गया था। जब जसप्रीत बुमराह नहीं था, तब भी मैने यही बात कही थी। किसी के नहीं होने से दूसरे खिलाड़ी को कुछ खास करने का मौका मिलता है। उम्मीद है कि ऐसे खिलाड़ी होंगे जो इस मौके का इंतजार कर रहे होंगे।

QuoteImage

अभी हमारा फोकस टी-20 वर्ल्ड कप पर है: गंभीर क्या रोहित-कोहली वनडे वर्ल्ड कप टीम में होंगे? इस सवाल पर गंभीर ने कहा- ‘अभी उसमें काफी समय है। उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप होना है। यह बड़ा टूर्नामेंट है, जो फरवरी मार्च में भारत में होगा। अभी पूरा फोकस उसी पर है।’

24 मई को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान भारत को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 24 मई को किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई स्थिति BCCI के हेड ऑफिस में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग है। इस मीटिंग के बाद भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा।

टेस्ट से संन्यास ले चुके है रोहित-कोहली भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उसके 5 दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट संन्यास लिया था।

—————————————-

टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

गिल टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट में भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा 7 मई और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट से संन्यास ले लिया था। उनके रिटायरमेंट से टीम में लीडरशिप को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। रोहित 4 साल से कप्तान थे। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्र के हवाले से बताया, गिल कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -