Thursday, July 3, 2025

Kaithal, Alisha, Wins Bronze, Asian Karate Championship, Uzbekistan | Pundri News | कैथल की अलीशा ने एशियन कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य: उज्बेकिस्तान में किया देश का नाम रोशन, मां बोलीं-पसंदीदा व्यंजन बनाकर करेंगी स्वागत – Pundri News

- Advertisement -

पुंडरी के मोहना गांव की अलीशा कशबर ने कराटे एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।

कैथल जिले के पुंडरी के मोहना गांव की अलीशा कशबर ने उज्बेकिस्तान में आयोजित कराटे एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। अलीशा की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। अलीशा एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

.

अलीशा ने कॉमनेवल्थ चैंपियनशिप में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीते हैं। वह तीन बार एशियन चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। खेलो इंडिया में रजत पदक भी उनके नाम है।

लगातार चार बार स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला

अलीशा भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार चार बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने सात बार नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। अलीशा के चाचा जसमेर सिंह ने बताया कि पूरा गांव उनकी जीत से उत्साहित है।

मां पसंदीदा व्यंजन बनाकर करेंगी स्वागत

अलीशा की मां ने कहा कि वे अपनी बेटी का स्वागत उसके पसंदीदा व्यंजन बनाकर करेंगी। अलीशा 25 मई को भारत लौटेंगी, जिसके बाद उनका स्वागत किया जाएगा। अलीशा के गांव मोहना के लोगों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि अलीशा ने न सिर्फ़ गांव बल्कि जिला और देश प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। अलीशा लगातार कराटे में देश के लिए पदक जीत रही है।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -