Wednesday, July 2, 2025

Shubman Gill; India England Test Squad Players List Update | Yashasvi Jaiswal Rishabh Pant | शुभमन गिल भारत के टेस्ट कप्तान बने: पंत उप-कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान; करुण नायर-शार्दूल ठाकुर की वापसी

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुभमन गिल ने 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं। गिल ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। ऋषभ पंत उप-कप्तान चुने गए हैं। BCCI ने शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग में इसका ऐलान किया। साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हुई। 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है।

यह फोटो BCCI हेडक्वार्टर में शनिवार को हुई मीटिंग के दौरान की है। फोटो में बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया और मेंस सिलेक्शन कमेटी के मेंबर्स शामिल हैं।

गिल टेस्ट में 5वें सबसे युवा भारतीय कप्तान 25 साल और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।

करुण ने विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाया 33 साल के करुण नायर 8 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने 2017 में आखिरी टेस्ट खेला था। डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नायर ने टीम में जगह बनाई है।

उन्होंने पिछले सीजन 9 रणजी ट्रॉफी मैच में 4 शतक के साथ 863 रन बनाए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 5 शतक के साथ 779 रन बनाए थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ की टीम ने पिछले सीजन रणजी खिताब जीता और विजय हजारे ट्रॉफी की फाइनलिस्ट रही।

करुण को पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है, जो कुछ दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

करुण नायर ने पिछले सीजन 9 रणजी ट्रॉफी मैच में 4 शतक लगाए थे।

सुदर्शन IPL-18 के हाईएस्ट रन स्कोरर वहीं 23 साल के सुदर्शन IPL-18 के हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। वे अब तक 638 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए उन्हें पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है।

शार्दुल का टीम में नाम टीम में शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है। वहीं देवदत्त पडिक्कल, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे, वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है।

वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के नाम हैं। BGT में शानदार परफॉर्म करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम में शामिल है। वहीं 2 विकेटकीपर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल हैं।

——————————– इंग्लैंड दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए का ऐलान कर दिया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है, जबकि ध्रुव जुरेल उनके डिप्टी बनाए गए हैं। BCCI ने बताया कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -