Wednesday, July 2, 2025

Abhishek Sharma; SRH Vs KKR IPL LIVE Score Update | Ishan Kishan Angkrish Raghuvanshi | आज दूसरा मैच, SRH vs KKR: कोलकाता हेड टु हेड में आगे, अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद से दूसरी बार होगा सामना

- Advertisement -


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL के 18वें का आज आखिरी डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में कोलकात ने हैदराबाद को 80 रन से हराया था। KKR और SRH प्लेऑफ की रेस पहले ही बाहर हो चुकी हैं। कोलकाता पॉइंट्स टेबल में 7वें और हैदराबाद 8वें नंबर पर हैं।

वहीं, दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

दूसरे मैच का प्रीव्यू…

मैच डिटेल्स, 68वां मैच KKR vs SRH तारीख- 25 मई स्टेडियम- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हेड टु हेड में कोलकाता आगे

हैदराबाद और पंजाब के बीच IPL में कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। 20 कोलकाता ने जीते जबकि 9 में हैदराबाद को जीत मिली। वहीं, दोनों टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में 2016 सीजन के एलिमिनेटर में भिड़ी थीं, तब कोलकाता को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

रहाणे कोलकाता के टॉप बैटर

KKR के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम के सबसे कामयाब बैटर रहे हैं। उन्होंने 12 मैच में 375 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे ने 3 फिफ्टी भी लगाई है। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लिए हैं। वे 7 की इकोनॉमी से 17 विकेट ले चुके हैं। उनके बाद वैभव अरोड़ा ने 16 विकेट और हर्षित राणा 15 विकेट चटका चुके हैं।

अभिषेक ने हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

अभिषेक शर्मा हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा कर बनाने वाले खिलाड़ी है। 13 मैचों में 407 रन बनाए हैं। अभिषेक ने पिछले मैच में RCB के खिलाफ 17 बॉल पर 34 रन बनाए थे। इस दौरान तीन सिक्स लगाए थे। बॉलिंग में हर्षल पटेल टॉप पर हैं।

पिच रिपोर्ट अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन होगी। छोटा मैदान होने के कारण खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं। इस स्टेडियम में कुल 95 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 49 मैच जीते। 1 मैच बेनतीजा भी रहा। ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 266/7 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल दिल्ली के खिलाफ बनाया था।

वेदर रिपोर्ट रविवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। बारिश की केवल 5% आशंका है। तापमान 28 से 37 डिग्री के आसपास होगा।

पॉसिबल प्लेइंग 12 सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, हर्ष दूबे।

कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्त्या/स्पेंसर जॉनसन।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -