Wednesday, July 2, 2025

Upcoming smartphone in June 2025: OnePlus 13s से Nothing Phone (3) तक, जानें जून में आ रहे कौन से धाकड़ फोन – news18 hindi

- Advertisement -


Last Updated:

जून 2025 में कई नए और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस महीने के लिए तैयार हो जाइए. यहां हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो जून में बाजार में…और पढ़ें

Oppo K13 TURBO :<br />ये गेमर्स का फोन होगा, जिसमें कूलिंग फैन, RGB लाइट्स होगी. इसकी परफॉरमेंस Snapdragon 8s Gen 4 के साथ सॉलिड होने वाली है. इसमें एक बड़ी 7300mAh की बैटरी होगी, बाकी डिटेल्स अभी तक नहीं पता है. लेकिन इसका प्राइस लगभग Rs. 30,000 होगा.

Poco F7 :<br />Poco फाइनली भारत में अपना Poco F7 लॉन्च कर रहा है. फोन में Snapdragon 8s Gen 4 processor, 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7550mAh की बड़ी बैटरी और बहुत पतले बेजल्स के साथ 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. IP68 और IP69 रेटिंग होगी. सटीक लॉन्च डेट अभी भी एक मिस्ट्री है, लेकिन प्राइस लगभग Rs. 30,000 होगा.

Moto Edge 60 :<br />Motorola के ल‍िए जून का महीना अप्रैल या मई के महीने जितना क्राउडेड नहीं होने वाला है. वे केवल एक फोन लॉन्च कर रहे हैं, जो Moto Edge 60 है. फोन को 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है, जो Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्टेड होगा. मेन सेंसर के लिए Sony LYT700C के साथ एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और इसे Moto AI 2.0 के सभी फीचर मिलेंगे जो Edge 60 Pro पर दिखे थे. परफॉरमेंस के टर्म्स में, इसे बेस वैरिएंट में 256GB स्टोरेज के साथ Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलना चाहिए. इस फोन के साथ जो फियर है वह यह है कि इसमें दो बैटरी साइज हैं, एक 5200mAh के साथ और दूसरी 5500mAh वाली. उम्मीद है कि हमें भारत में बड़ी बैटरी मिलेगी. प्राइस के हिसाब से, ये लगभग Rs. 25,000 होगी.

Infinix GT30:<br />मोबाइल गेमर्स को ध्यान में रखते हुए, Infinix GT30 में MediaTek Dimensity चिपसेट, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आने की उम्मीद है. इसकी कीमत लगभग ₹25,000 हो सकती है.

Vivo T4 Ultra:<br />Vivo T4 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. इसमें 50MP Sony IMX921 सेंसर, 50MP पेरिस्कोप लेंस 3X जूम के साथ और 10X मैक्रो लेंस शामिल हो सकते हैं. फोन में 6.67-इंच pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ हो सकता है.

OnePlus Nord CE 5<br />ये जून के तीसरे सप्‍ताह में लॉन्‍च हो सकता है. यह Dimensity 8350 प्रोसेसर, 6.7-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. फोन में 7000mAh बैटरी और एक बढ़िया कैमरा हो सकता है.कीमत की बात करें तो ये Rs. 25000 के आसपास हो सकता है, लेकिन इसे पूरी तरह सही न समझें.

Nothing Phone 3:<br />Nothing का अगला फ्लैगशिप फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी लेंस और ट्रिपल-लेंस कॉन्फ़िगरेशन शामिल हो सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 100W चार्जिंग की उम्मीद है. इसकी अनुमानित कीमत Rs 44,999 हो सकती है.

OnePlus 13s:<br />OnePlus 13s के 5 जून को लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है. यह 6.32-इंच OLED डिस्प्ले और डुअल 50MP रियर कैमरा सिस्टम के साथ आ सकता है. 6,260mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ, इस डिवाइस की कीमत लगभग Rs 49,990 हो सकती है.

hometech

OnePlus 13s से Nothing Phone (3) तक, जानें जून में आ रहे कौन से धाकड़ फोन



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -